Hindi Newsकरियर न्यूज़trendy Happy Childrens Day 2024 Wishes, Quotes, Shayari, Messages, images, greetings card, Pics, Status bal diwas

Children's Day 2024 Wishes, Quotes, Shayari, Messages: एक बचपन का जमाना था…,बाल दिवस की दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं

  • Children's Day 2024 Quotes & Status In Hindi:बाल दिवस की शुभकामनाएं आप इन दिल छू लेने वाले मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपने प्रियजनों, दोस्तों, गुरुजनों के साथ शेयर कीजिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

Bal Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। बाल दिवस को 14 नवंबर को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती होती है। जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत पसंद करते थे और वे बच्चों के भी बहुत प्रिय थे। बच्चे उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहकर बुलाते थे। बाल दिवस के दिन स्कूलों में अलग-अगल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें कविता वाचन की प्रतियोगिता भी शामिल हैं।

बाल दिवस की शुभकामनाएं आप इन दिल छू लेने वाले मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपने प्रियजनों, दोस्तों, गुरुजनों के साथ शेयर कीजिए।

1.हम है इस भारत के बच्चे,

हम नहीं है अक्ल के कच्चे

हम आसू नहीं बहाते है क्योकि

हम है सीधे सरल और सच्चे

बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

2. खबर ना थी कुछ सुबहा की,

ना शाम का ठिकाना था..

थक कर आना स्कूल से,

पर खेलने भी जाना था…

हैप्पी बाल दिवस

3.रोने की वजह ना थी

ना हँसने का बहाना था

क्यों हो गए हम इतने बडे़,

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

4. दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई, ….

5.एक बचपन का जमाना था,

जिंसमें खुशियों का खजाना था,

चाहत चाँद को पाने की थी,

पर दिल तितली का दिवाना था..

खबर ना थी कुछ सुबह की,

ना शाम का ठिकाना था..

थक कर आना स्कूल से, पर खेलने भी जाना था..

बाल दिवस की शुभकामनाए.!

6. मां की कहानी थी,

परियों का फसाना था

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे 2024

7. मैडम आज ना डांटना हमको,

आज हम खेलेंगे-गाएंगे,

साल भर हमने किया इंतज़ार

आज हम बाल दिवस मनाएंगे।

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8. जब थे दिन बचपन के

वो थे बहुत सुहाने पल

उदासी से न था नाता

गुस्सा तो कभी न था आता....

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9. वो बचपन की अमीरी

न जाने अब कहां खो गई

वो दिन ही कुछ और थे

जब बारिश के पानी में हमारे भी

जहाज चला करते थे

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

10. आज का दिन है बच्चों का,

कोमल मन का और कच्ची कलियों का,

मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे,

चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे।

Happy Children’s Day!

11. देश की प्रगति के हम हैं आधार,

करेंगे हम चाचा नेहरू के सपने साकार!!

Happy Children's Day 2024

12. हर ओर खुशी की लहर छाई है,

सबसे प्यारी घड़ी फिर लौट कर आई है,

बचपन की सुहानी यादें लाई हैं,

बाल दिवस की शुभ किरण आई है।

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

13. 14 नवंबर को होता है बाल दिवस,

इस दिन है चाचा नेहरू का जन्म दिवस

हम सभी साथ मिलकर मनाएंगे,

हर ओर चाचा नेहरू जी के विचार पहुंचाएंगे

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

14. दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,

इन नन्हें कदमों को

जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,

बचपन गुजर जाने के बाद!

बाल दिवस की बधाई।

15. बचपन की हंसी, वो प्यारी सी बात,

बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथ

चाचा नेहरू की यादों में खो जाएं,

खुशियां हर दिल में फिर से समाएं।

Happy Children’s Day 2024!

16. चाचा का है आज जन्मदिन,

सभी बच्चे आएंगे,

चाचा जी को फूल गुलाब से,

हम बच्चे महकाएंगे.

हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें