Hindi Newsकरियर न्यूज़Top sarkari naukari MPESB MP Teacher Recruitment Madhya Pradesh shikshak bharti 10758 post apply today

MPESB MP Shishak bharti: एमपी में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, 10,758 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) नेस्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक और मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंर्तगत माध्यमिक (विषय), प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा- 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
MPESB MP Shishak bharti: एमपी में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, 10,758 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) नेस्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय,खेल, एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) और मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंर्तगत माध्यमिक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल,संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा- 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आज से ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है। 16 फरवरी तक आवेदन में संशोधन करा सकेगें।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा आयोजित मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटो पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसेस तथा पासपोट में से कोइ एक को ले सकते हैं। मूल फोटो पहचान पत्र न होने पर एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

एग्जाम पैटर्न

आपको बता दें कि परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

चयन परीक्षा में MCQ तरह के सवाल आएंगे। जिनके चार विकल्प होंगे।

हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा।

विषयवस्तु कु ल अंक

1 हिंदी 100 100 अंक

2 अंग्रेजी 100 100 अंक

3 संसकृ त 100 100 अंक

4 गणित 100 100 अंक

5 विज्ञान 100 100 अंक

6 सामाजिक विज्ञान 100 100 अंक

योग्यता
सब्जेक्ट शिक्षक : संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है और इसके साथ उम्मीदवार के पास दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए।

स्पोर्ट्स शिक्षक : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे।

म्युजिक शिक्षक (गायन एवं वादन) : म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

प्राइमरी शिक्षक

स्पोर्ट्स शिक्षक के लिए फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

म्युजिक शिक्षक के लिए (गायन और वाद्य): म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

डांस शिक्षक के लिए डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र सीमा : न्यूनतम : 18 वर्ष

अधिकतम : 40 वर्ष

परीक्षा फीस-अनारक्षित वर्ग - 500 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 250 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें