Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 Jobs Sarkari Naukri Govt Jobs Vacancies apply now check details

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।

चिकित्सा अधिकारी के 400 पद रिक्त

तीनों सेनाओं के चिकित्सालयों में चिकित्सा अधिकारी के 400 पदों पर भर्तियां होंगी। ये नियुक्ति सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के जरिए की जाएगी। इसके लिए सैन्य अस्पताल अनुसंधान और रेफरल, दिल्ली कैंट में 19 जून 2025 को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2025 है।

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो।

●आवेदक के पास किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल/ एनएमसी/एमसीआई से स्थायी पंजीकरण होना चाहिए।

●राज्य चिकित्सा परिषद/एनबीई/एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान : 61,300-1,93,900 रुपये।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।

जरूरी निर्देश : पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले सिविलियन डॉक्टरों को दोबारा नीट पीजी में बैठने की आवश्यकता नहीं होगी।

●पहले नीट पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा।

आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के लिए 200 रुपये।

आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (join.afms.gov.in/) पर जाएं। होमपेज पर नोटिफिकेशन के 'एएमसी' सेक्शन पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। आवेदन करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता की जांच कर लें।

●रजिस्ट्रेशन करने के लिए होमपेज पर वापस आएं। 'लॉगइन' के नीचे 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और 'लॉगइन' के नीचे रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरें। दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

●साक्षात्कार में आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकापी लेकर पहुंचें।

साक्षात्कार स्थल : सैन्य अस्पताल (अनुसंधान एवं रेफरल), दिल्ली कैंट, नई दिल्ली-110010।

एनएमडीसी में 150 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए साक्षात्कार

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), छत्तीसगढ़ में ट्रेड अप्रेंटिस की 150 रिक्तियां भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। पात्रता शर्तों को पूरा कर रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अप्रेंटिस पोर्टल एवं नैट्स पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। साक्षात्कार का आयोजन 08 मई से 13 मई 2025 तक होगा। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी इस प्रकार है...

ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 150

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)

●कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, पद : 30

साक्षात्कार की तिथि : 08 मई 2025

●मेकेनिक (डीजल), पद : 25

साक्षात्कार की तिथि : 09 मई 2025

●फिटर, पद : 20

साक्षात्कार की तिथि : 10 मई 2025

●इलेक्ट्रिशियन, पद : 30

साक्षात्कार की तिथि : 11 मई 2025

●वेल्डर (गैस/इलेक्ट्रिकल), पद : 20

साक्षात्कार की तिथि : 12 मई 2025

●मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 20

●मशीनिस्ट, पद : 05

साक्षात्कार की तिथि (उपरोक्त दोनों पद): 13 मई 2025

योग्यता (उपरोक्त सात पद): संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

स्टाइपेंड : तय मानकों के अनुसार।

आयु सीमा : संस्थान द्वारा निर्धारित।

आवेदन शुल्क: निशुल्क।

वेबसाइट : (www.nmdc.co.in)

साक्षात्कार स्थल : ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स, बचेली (छत्तीसगढ़)-494553

जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर आवेदन का अवसर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

हर तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2025 है।

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी के साथ रसायन विज्ञान में एमएससी हो।

वेतनमान : 44,300 से 1,40,100 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी।

●अधिकतम आयु में राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग, ओबीसी/ ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं को पांच वर्ष और आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया: प्रतियोगी परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 600 रुपये। राजस्थान राज्य के एससी/एसटी वर्ग, ओबीसी/ ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये देय होगा।

●शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ही करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट :rpsc. rajasthan.gov. in

प्रोफेसर के 129 पदों पर फॉर्म भरें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 129 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। ये भर्तियां गणित,भौतिकी आदि विभागों में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं और 02 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क- 2000 रुपये। एसटी/एससी वर्ग के लिए 1000 रुपये और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

इन विभागों में होगी भर्ती :

भारतीय प्रवासी, लॉ, गणित , मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, संगीत एवं प्रदर्शन कला, नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी, दर्शनशास्त्र , फोटो पत्रकारिता और दृश्य संचार आदि।

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। नेट/ पीएचडी हो।

वेतनमान : संस्थान द्वारा निर्धारित।

आयु सीमा : संस्थान तय करेगा।

चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : विश्वविद्यालय की वेबसाइट (https://allduniv.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर Advertisement for Teaching Positions नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन स्क्रॉल करता हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर for various teaching positions in the University vide Advt. No. UoA/Asst.... पर क्लिक करें।

●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। पिछले पेज पर वापस आएं। link for university of Allahabad (On CU चयन Portal)' के आगे दिए व्यू/अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर जिस विभाग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके आगे दिए 'अप्लाई' पर क्लिक करें। यहां रजिस्टर/लॉगइन की प्रक्रिया पूरी करें।

●आवेदन पत्र भरें। मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

●अगर अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन पत्र भरना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा।

●अंत में भरे हुए आवेदन पत्र को 'सब्मिट' बटन पर क्लिक कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

एनटीपीसी में एग्जिक्यूटिव के 33 पदों पर भर्तियां होंगी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव के 33 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां रिन्यूबल एनर्जी क्षेत्र में तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए की जाएंगी। नियुक्ति उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड में स्थित एनजीईएल कॉरपोरेट/ स्टेशन/ साइट/ क्लस्टर/ संयुक्त उद्यम और इसकी सहायक कंपनियों में होंगी। उम्मीदवार एनजीईएल की वेबसाइट पर जाकर 06 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ह्यूमन रिसोर्स, पद : 07

योग्यता : स्नातक हो। मैनेजमेंट में पीजी डिग्री/पीजी डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम हो। ह्यूमन रिसोर्स आदि संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता हो। या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर हो। या एमएचआरओडी/एमबीए और ह्यूमन रिसोर्स में विशेषज्ञता हो।

फाइनेंस, पद : 26

योग्यता : सीए/ सीएमए हो। फाइनेंस/अकाउंट्स में एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 06 मई 2025 को आधार मानकर होगी।

●अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), अनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा : कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, मुंबई, विशाखापत्तनम, चेन्नई, गांधीनगर, जयपुर और रायपुर।

वेबसाइट: https://ngel.in

ये भी पढ़ें:रेलवे, सैनिक स्कूल समेत विभिन्न विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें