Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 Jobs 2025 from CISF to Railway apply for more than 20000 posts sarkari naukri

Top 5 Jobs 2025: CISF से लेकर रेलवे तक 7000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

  • Top 5 Govt Jobs: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में 7,716 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Jobs 2025: CISF से लेकर रेलवे तक 7000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में 7,716 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, तो कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मेकेनिक, एमपी अटेंडेंट ट्रेड में की जाएंगी। रसोइया ट्रेड में सबसे अधिक 493 पद भरे जाएंगे। इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

TPSC JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर पद भर्ती 2025

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर ग्रेड I और ग्रेड II पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 थी, जिसे बाद में 7 अप्रैल 2025 शाम 5:30 बजे तक आगे बढ़ाया गया है। उस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 198 पदों पर जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 105 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड I और 93 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड II के हैं।

ये भी पढ़ें:पंजाब और सिंध बैंक में अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, 30 मार्च तक करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली नौकरी

Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने 1003 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर समेत अन्य ट्रेड शामिल हैं। सभी नियुक्तियां डीआरएम ऑफिस, रायपुर मंडल और वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि बहुत नजदीक 2 अप्रैल 2025 है, इसलिए तुरंत अप्लाई करें।

OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओडिशा मेडिकल ऑफिसर भर्ती

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5248 पदों पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।

SSC Recruitment 2025: एसएससी सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट भर्ती 2025

कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क- 70 पद

2. जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क- 36 पद

अगला लेखऐप पर पढ़ें