Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 best girl schools for girls in Delhi

Top 5 Girl's School: अपनी बेटियों के चुनिए दिल्ली के टॉप 5 बेस्ट गर्ल्स स्कूल

  • Best Girl's School: दिल्ली में लड़कियों के लिए 5 स्कूल ऐसे हैं जो बेस्ट शिक्षा प्रदान करते हैं। अगर आप भी अपनी बेटियों के एडमिशन के लिए बेस्ट स्कूल ढूंढ रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं दिल्ली के टॉप 5 बेस्ट गर्ल्स स्कूलों के नाम।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 11:08 PM
share Share

Top 5 girl schools in Delhi: क्या आपकी बेटी बड़ी हो गई है और आप अपनी बेटी के लिए स्कूल ढूंढ रहे हैं? हर एक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और बहुत सारे माता-पिता अपनी बेटियों को गर्ल्स स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। दिल्ली में लड़कियों के लिए 5 स्कूल ऐसे हैं जो बेस्ट शिक्षा प्रदान करते हैं। अगर आप भी अपनी बेटियों के एडमिशन के लिए बेस्ट स्कूल ढूंढ रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं दिल्ली के टॉप 5 बेस्ट गर्ल्स स्कूलों के नाम।

अभी हाल ही में Cfore School Survey 2024 की रिपोर्ट जारी की गई है। यह सर्वे विभिन्न 16 कैटेगरी के आधार पर किया गया है। इस सर्वे को मार्च 2024 से जुलाई 2024 तक किया गया है और इसे भारत के 92 शहरों में किया गया है। इस सर्वे में 41,257 लोगों जिसमें माता-पिता, टीचर्स, प्रिंसिपल, एजुकेशनिस्ट और स्टूडेंट्स शामिल हैं।

दिल्ली के टॉप 5 बेस्ट गर्ल्स स्कूलों के नाम ये हैं-

1. कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी- कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी दिल्ली भर में कई स्थानों पर स्थित है और यह एक प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है। इस स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार पढ़ाई होती है।

2. कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल- कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल भी पूरे दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर स्थित है और सीबीएसई बोर्ड के अनुसार पढ़ाई होती है। इस स्कूल को अनुशासन, अच्छी पढ़ाई और छात्रों के ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए पहचाना जाता है।

3. सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल- सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में स्थित है। स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के अनुसार पढ़ाई होती है। यह एक सम्मानित संस्थान है जो क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने और अपने छात्रों में नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देने पर ध्यान देता है।

4. मेटर देई स्कूल- दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित मटेर देई स्कूल सीबीएसई बोर्ड के अनुसार पढ़ाई कराता है। यह स्कूल बच्चों को अच्छे वातावरण और बेहतर शिक्षा प्रदान करता है।

5. साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स- यह स्कूल शांति निकेतन, मोती बाग, दिल्ली में स्थित है। साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स, सीबीएसई बोर्ड के अनुसार पढ़ाई कराता है। यह स्कूल शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है और स्टूडेंट्स के ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर बहुत ध्यान देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें