Hindi Newsकरियर न्यूज़the first computational decision department of the state will open in Lucknow university

एलयू में अब आईटी की आधुनिक पढ़ाई कर सकेंगे छात्र-छात्राएं, खुलेगा प्रदेश का पहला कंप्यूटेशनल डिसीजन विभाग

  • लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदेश का पहला कंप्यूटेशनल डिसीजन विभाग खोला जाएगा। जिसमें आधुनिक आईटी टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराई जाएगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, शाश्वत मिश्रा, लखनऊSun, 29 Dec 2024 07:30 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदेश का पहला कंप्यूटेशनल डिसीजन विभाग खोला जाएगा। जिसमें आधुनिक आईटी टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराई जाएगी। इंजीनियरिंग संकाय के अंतर्गत खुलने वाले इस विभाग में स्नातक व परास्नातक स्तर के कई पाठ्यक्रमों की पढ़ाई आरंभ होगी।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि अभी तक इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर साइंस में आईटी की पढ़ाई कराई जाती है। लेकिन नया विभाग खुलने से विद्यार्थी प्रदेश में रहकर ही आईटी क्षेत्र की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ सकेंगे। डिग्री भी प्राप्त कर पाएंगे। कुलपति के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटेशनल डिसीजन प्रदेश में अपनी तरह का पहला विभाग होगा।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एलयू अपनी मान मर्यादा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। वर्ष 2025 में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंचे। प्रबंधन और विधि की रैंकिंग में भी सुधार हो। राज्य विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में टॉप 25 में आना लक्ष्य है।

क्या पढ़ेंगे विद्यार्थी

विद्यार्थी बड़ी संख्या में डेटा का विश्लेषण करना समझेंगे जिससे संस्थानों को एल्गोरिदम और डेटा आकलन समेत निर्णय लेने में सहायता मिलेगी। पाठ्यक्रम में आगामी शैक्षिक सत्र से प्रवेश लेने की योजना है। जल्द ही सिलेबस इत्यादि बनाने का कार्य शुरू होगा। इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास मैनेजमेंट एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, लॉजिस्टिसियन, ऑपरेशन्स रिसर्च एनालिस्ट आदि में कॅरियर बनाने के विकल्प होंगे।

ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद (एसओएस) से कर सकेंगे 9 से 12 तक की पढ़ाई
ये भी पढ़ें:यूपी के हर जिले में खुलेंगे मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, होगी मुफ्त पढ़ाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें