Swayam Courses : 4 से लेकर 24 सप्ताह तक के फ्री ऑनलाइन कोर्स कर बढ़ाएं अपनी स्किल्स
- भारत सरकार ने एआईसीटीई, यूजीसी, इग्नू, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एनसीईआरटी और एनआईओएस जैसे संगठनों को जिम्मा दिया है। स्वयं प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
भारत सरकार द्वारा वैसे छात्र-छात्राओं के लिए स्वयम योजना के तहत अनेक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणा की गई है, जो अपनी शैक्षणिक योग्यता और स्किल को बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के बढ़ाना चाहते हैं। यह छात्रों के लिए सीखने का बड़ा अवसर है। इसके लिए भारत सरकार ने एआईसीटीई, यूजीसी, इग्नू, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एनसीईआरटी और एनआईओएस जैसे संगठनों को जिम्मा दिया है। आप चाहे किसी भी विषय के छात्र हों, आपके लिए यहां कोई न कोई पाठ्यक्रम उपलब्ध है। यह योजना उन छात्रों के लिए भी कारगर है, जो किसी बड़े प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला नहीं पा सके, क्योंकि ऐसे तमाम स्तरीय संस्थान से शिक्षक उक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को संचालित करेंगे। स्वयम पर उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की अवधि 4 सप्ताह से लेकर 24 सप्ताह तक है। वैसे तो उक्त पाठ्यक्रम को करना निशुल्क है, परन्तु यदि आप इसका कोई सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मामूली शुल्क देना होगा। ये पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग, आईटी, डिजाइन, हेल्थ साइंस से लेकर मैनेजमेंट, लॉ और ह्यूमैनिटीज सहित अनेक विषयों में उपलब्ध हैं। अपने लिए उपयुक्त कोर्स चुनने के लिए स्वयम के पोर्टल swayam.gov.in पर जाएं और कैटेगरी सेक्शन से अपने विषय को चुनकर उपलब्ध पाठ्यक्रम, उनकी अवधि व प्रारम्भ होने की तिथि को अपने सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
मेरा पारिवारिक व्यवसाय प्रिंटिंग प्रेस का है। मैंने अभी बारहवीं की है, कृपया कोई संबंधित पाठ्यक्रम की सलाह दें। ताकि हम जानकारी कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। -प्रो. इरफान अंसारी
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कई पाठ्यक्रम प्रचलित हैं, जिनमें दाखिले के लिए मैट्रिक से लेकर 10+2 पीसीएम तक की शैक्षणिक योग्यता शामिल है। यदि प्रारंभिक स्तर के पाठ्यक्रमों की बात करें, तो मैट्रिक के बाद एक वर्षीय सर्टिफिकेट इन प्रिंटिंग कोर्स आपके लिए एक विकल्प साबित हो सकता है। इस पाठ्यक्रम में प्रिंटिंग प्रोसेस, ग्राफिक डिजाइन, ऑफसेट एंड स्क्रीन प्रिंटिंग, पेपर एंड इंक
टेक्नोलॉजी, बाइंडिंग एंड फिनिशिंग जैसे विषय शामिल रहते हैं, वहीं हाई प्रोफेशनल स्किल के लिए आपको 10+2 (पीसीएम) के बाद 3 वर्षीय डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला लेना होगा, जो सरकार द्वारा पोषित उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित होते हैं। इन संस्थानों में विभिन्न सरकारी पॉलीटेक्निक, इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग, तकनीकी डिप्लोमा इंस्टीट्यूट शामिल हैं। मेरा सुझाव है कि बेहतर तकनीकी योग्यता के लिए 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में दाखिले का प्रयास करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।