जेईई एडवांस्ड में प्रयासों की संख्या घटाने के खिलाफ याचिका दायर, SC करेगा सुनवाई
- JEE advanced: सुप्रीम कोर्ट ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए प्रयासों की संख्या अचानक तीन से घटाकर दो करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने का फैसला लिया है।
JEE Advanced: जेईई-मेन परीक्षा शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। इस बीच छात्रों के एक बैच ने जेईई-एडवांस्ड के लिए प्रयासों की संख्या को तीन से घटाकर दो करने के संयुक्त प्रवेश बोर्ड के फैसले को चुनौती दी और एससी गुरुवार को उनकी शिकायतों को सुनने के लिए सहमत हो गया है।
संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने 5 नवंबर, 2024 को प्रेस रिलीज के माध्यम से पहले जेईई-एडवांस्ड के लिए प्रयासों की संख्या तीन निर्धारित की थी, लेकिन 18 नवंबर, 2024 को अन्य प्रेस रिलीज जारी कर इसे अचानक बदल दिया और जेईई-एडवांस्ड के लिए प्रयासों की संख्या घटाकर दो कर दी।
वकील संजीत त्रिवेदी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट जाने वाले याचिका कर्ता छात्रों में से एक ने कोर्ट को बताया कि प्रयासों की संख्या बढ़ने के बाद उसने एनआईटी सिलचर में अपने बीटेक कोर्स के फर्स्ट ईयर को छोड़ दिया था, लेकिन निर्णय वापस लेने के बाद उसे अधर में छोड़ दिया गया था। मनमाने तरीके से किया गया। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ शुक्रवार को अन्य छात्रों की याचिका के साथ उनकी याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई। याचिका में कहा गया है, "उपलब्ध प्रयासों की संख्या में अचानक बदलाव ने हजारों छात्रों की आकांक्षाओं को खतरे में डाल दिया है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।