Hindi Newsकरियर न्यूज़Success Story farmer son becomes ies officer secures 44th rank in UPSC exam

UPSC Success Story: किसान पिता के बेटे ने कर दिखाया कमाल, UPSC परीक्षा पास कर बना IES ऑफिसर

  • UPSC Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव के रहने वाले मयंक चौधरी ने यूपीएससी पास करके कमाल किया है। मयंक चौधरी ने यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में 44वीं रैंक हासिल की है और वे अब IES ऑफिसर बन गए हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Success Story IES Mayank Choudhary: राजस्थान के छोटे से गांव के रहने वाले मयंक चौधरी ने यूपीएससी पास करके कमाल किया है। बारां जिले के चैनपुरिया गांव के निवासी मयंक चौधरी ने यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में 44वीं रैंक हासिल की है और वे अब IES ऑफिसर बन गए हैं।

मयंक चौधरी के पिता कृष्णमुरारी चौधरी एक किसान है और उनकी मां निर्मला चौधरी एक गृहिणी हैं। मयंक चौधरी एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

मयंक चौधरी ने कोटा में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी की थी। उन्हें पहले प्रयास में अच्छी रैंक प्राप्त नहीं हुई थी इसलिए उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और इस बार उन्हें आईआईटी बॉम्बे में9 एडमिशन मिला। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले मयंक चौधरी का चयन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भी हुआ था। मयंक चौधरी ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन वे इंटरव्यू पास नहीं कर पाए थे। इसके बाद मयंक ने दोबारा प्रयास किया और उन्हें यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में 44वीं रैंक हासिल हुई और वे IES अधिकारी बन गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें