लेबर बना डॉक्टर,टूटी हुई मोबाइल से पढ़कर NEET निकाला, मां ने सुनाई सफलता की कहानी
- Success Story: लेबर से डॉक्टर बनने जा रहे नीट एस्पिरेंट की सफलता की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को फिजिक्स वाला के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है।
Motivational Success Story of a Neet Aspirants : फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर के फाउंडर अलख पांडे से अपने लेबर से डॉक्टर बनने की यात्रा तय करने जा रहे नीट एस्पिरेंट सरफराज ने बहुत भावुक होकर अपने सफलता की यात्रा की कहानी शेयर की। फिजिक्स वाला के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा शेयर किए गए नीट एस्पिरेंट सरफराज की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस छात्र की कड़ी मेहनत और लगन से काफी मोटिवेशन भी ले रहे हैं। सरफराज जो कभी लेबर का काम करते हैं। दिन में 200 ईंट, तो कभी 400 ईंट उठाते थे। छात्र ने बहुत इमोशनल होकर कहा कि आसपास के लोगों से ताने भी सुनने को मिला कि इतना पढ़ाई करने के बाद भी काम कर रहा है, लेकिन सरफराज ने अपना जज्बा कायम रखा। छात्र ने टूटे हुए मोबाइल से पढ़कर नीट परीक्षा की तैयारी की। जिससे उन्हें नीट परीक्षा में सफलता मिली और अब डॉक्टर बनने का सपना साकार होने जा रहा है। छात्र की माता ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने की कहानी साझा करते हुए कहा कि उनका बेटा सुबह 6 बजे काम पर जाता और 2 बजे काम से वापस आता था। फिर स्नान करने के बाद ट्यूशन करता और यूट्यूब पर 2X स्पीड में वीडियो देखकर और जल्दी पढ़ लेता था। रात 10 बजे खाना खाता और फिर पढ़ाई करने बैठ जाता था। सर्दियों में पहले छत भी नहीं थी, फिर भी वह खुले में बैठकर पढ़ाई करता था।
इस वीडियो को देखकर हर कोई सरफराज की सफलता की कहानी से इंस्पायर हो रहा है। एक शख्स ने कमेंट बॉक्स में बेहद मोटिवेशनल मैसेज लिखा - “लोहा जितना तपता है उतना ही ताकत भरता है। सोने को जीतना आग लगे उतना ही प्रखर निखरता है। सूरज जैसा चमकना है, तो सूरज जैसा बनना होगा। कुछ ज्यादा वक्त लगेगा मगर संघर्ष जरूर सफल होगा।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।