UPPSC RO ARO परीक्षा निरस्त होने पर खुशी से झूम उठे प्रतियोगी छात्र, दी एक दूसरे को बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2023 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है। जिसके ब
UPPSC RO/ARO Exam 2023 Cancelled: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित की गई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा निरस्त होने की खबर मिलते ही पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे प्रतियोगी छात्र खुशी से झूम उठे। छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए परीक्षा निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।
वैसे तो पुलिस किसी रैली या मार्च निकालने को रोकने के लिए अलर्ट पर रही। प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार शाम को अपनी जीत के जश्न में अल्लापुर और बघाड़ा इलाकों में जुलूस निकाला। आरओ/एआरओ परीक्षा रद्द होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी चर्चाओं से भरे रहे। छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई दी और इसे अपनी एकता और धैर्य की बड़ी जीत बताया।
फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छात्र नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यह यूपीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी जीत है। अभ्यर्थी अनुराग ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इस बार फिर यह साबित कर दिया है। पेपर लीक होने के बाद से छात्र विरोध कर रहे थे और इस फैसले से खुश हैं।
गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी पत्थर गिरजाघर पर पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया था। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। गौरतलब है कि आरओ के 334/एआरओ के 77 कुल 411 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर हुई थी। आवेदन करने वाले 1076004 अभ्यर्थियों में से साढ़े तीन लाख से अधिक ने परीक्षा छोड़ दी थी।
बता दें, योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखते हुए आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा रद्द होने की खबर दी है। उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।