Hindi Newsकरियर न्यूज़Work news: now UP board will also do career counseling of students class 9 to 12

काम की खबर : अब छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग भी करेगा यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड वर्तमान सत्र 2020-21 से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग भी करेगा। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मंगलवार को दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। जिस पर छात्र-छात्राएं बुधवार से...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 1 Sep 2020 05:43 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड वर्तमान सत्र 2020-21 से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग भी करेगा। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मंगलवार को दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। जिस पर छात्र-छात्राएं बुधवार से सुबह 11 से 1 और दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक फोन कर कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। दोनों टोल फ्री नंबर पर सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पांच दिन बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके लिए सचिव ने 12 शोध सहायकों की ड्यूटी रोटेशन पर लगाई है।

ये शोध सहायक छात्र-छात्राओं के कॅरियर काउंसिलिंग संबंधी जिज्ञासाओं एवं समाधान का संक्षिप्त विवरण रजिस्टर पर नोट करेंगी। इस व्यवस्था के पर्यवेक्षण एवं अनुशीलन के लिए अपर सचिव पाठ्यपुस्तक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी प्रत्येक सप्ताह अपनी रिपोर्ट सचिव को देंगे। सचिव ने बताया कि इसके लिए मनोविज्ञानशाला के मनोवैज्ञानिकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। हेल्पलाइन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे विषयों और उनमें कॅरियर की संभावनाओं आदि की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान भी पहली बार हेल्पलाइन चलाई थी। 

इन नंबरों पर करें संपर्क

1800-180-5310

1800-180-5312
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें