Winter Vacations 2023 : पटना जिले के 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद
Winter Vacations 2023: पटना जिले के 10वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों
Winter Vacations 2023: पटना जिले के 10वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को दसवीं कक्षा तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, इस दौरान मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां दिन के नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक जारी रखी जा सकती हैं।
जिलाधिकारी द्वारा रविवार को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण उन्होंने दसवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने को नया आदेश सोमवार को जारी कर दिया। इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर आदेश का पालन सुनिश्चित कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।