Hindi Newsकरियर न्यूज़Will BSEB Bihar Board release 10th-12th results after March 12 read latest update

BSEB Bihar Board 2023: इस तारीख के बाद जारी होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। जो छात्र इस बीएसईबी बोर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 03:55 PM
share Share

BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। जो छात्र इस बीएसईबी बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इससे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 12 फरवरी से शुरू हुई 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मार्च को समाप्त हो गया है।

1 मार्च से शुरू हुई कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसका मतलब है कि 12 मार्च के बाद कभी भी बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। बोर्ड जल्द ही सटीक तारीख और समय की घोषणा करेगा।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की कुल 69,44,777 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया जबकि 10वीं कक्षा की 96,63,774 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए कुल 123 और 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 10 से 22 फरवरी तक किया गया था और बीएसईबी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों की आंसर की पहले जारी की गई थी। प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2023 थी।

Bihar Board 10th, 12th Result: इन स्टेप्स को फॉलो कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.com. पर जाना होगा।

स्टेप 2- "Bihar Board 10th, 12th Result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।

स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5- अब रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।

स्टेप 6- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये है पासिंग अंक

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 को सफलतापूर्वक पास करने के लिए, छात्रों को सभी विषयों के साथ-साथ कुल योग में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जो छात्र कुछ छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दिया जाएगा। परीक्षा में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें