इग्नू से हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में भी मास मीडिया में पढ़ाई कर सकेंगे
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म और न्यू मीडिया स्टडी ने तीन भारतीय भाषाओं में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन शुरू किया है। इग्नू से अब हिंदी, तमिल और अ
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म और न्यू मीडिया स्टडी ने तीन भारतीय भाषाओं में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन शुरू किया है। इग्नू से अब हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में भी मास मीडिया में पढ़ाई कर सकेंगे। स्टूडेंट्स इन पाठ्यक्रमों में दााखिला लेना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर इसे जुड़ी हर डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि स्कूल अपने कौशल उन्मुख और रोजगार केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इग्नू इन प्रोगाम में लेटेरल एग्जिट और एंट्री ऑप्शन प्रदान करता है। इसके तहत, शिक्षार्थी अपनी सुविधानुसार अपने कोर्स को आगे बढ़ा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।