जिसने बढ़ाया ‘आंगन’ का मान, उसे यूपी बोर्ड देगा सम्मान
यूपी बोर्ड अपने उन मेधावियों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने उसके ‘आंगन’ (माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले विद्यालय) से निकलकर खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कर परिषद का मान...
यूपी बोर्ड अपने उन मेधावियों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने उसके ‘आंगन’ (माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले विद्यालय) से निकलकर खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कर परिषद का मान बढ़ाया है। अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर यूपी बोर्ड ‘मिशन गौरव’ के तहत ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची तैयार कर रहा है। प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे लिविंग लेजेंड्स की लिस्ट पूरी जानकारी के साथ मांगी है। अकेले बलिया से ऐसी 35 शख्सियतों के नाम विभाग ने भेजे हैं। इन सभी को प्रयागराज में समारोह आयोजित कर यूपी बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
वर्ष 1921 में स्थापित हुआ माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 100 वर्ष पूरे होने पर 2021 में अपनी स्थापना के शताब्दी समारोह का आयोजन कर रहा है। इस खास मौके पर यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों से निकलकर प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देकर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले व्यक्तित्व को यूपी बोर्ड सम्मानित करेगा। प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे लिविंग लेंजेंड्स की सूची मांगी गयी है। बोर्ड ने बकायदा अपने पोर्टल पर भी ऐसे लोगों को अपना विवरण ऑनलाइन भी उपलब्ध कराने की अपील की है।
खुद से भी दे सकते हैं ऑनलाइन जानकारी
यूपी बोर्ड ने सम्बंधित शख्सियतों से ऑनलाइन भी जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। इसमें आवेदक का नाम, मोबाइल नम्बर, सेवा क्षेत्र, ई-मेल आईडी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास होने का वर्ष, जिले व स्कूल का नाम, प्रदेश का नाम जहां इस समय कार्यरत हैं, उस सर्वोच्च पद का नाम जिस पर कार्यरत हैं, कोई पुरस्कार मिला हो तो उसका जिक्र, यदि विदेश में रह रहे हैं तो उस देश के नाम की जानकारी देनी हैं। इसके अलावा आवेदक को अपना नवीनतम फोटो अपलोड करना होगा। विद्यालय में पढ़ते समय का भी कोई फोटो हो तो उसे भी अपलोड करने का आग्रह यूपी बोर्ड ने किया है।
पूर्वांचल के सात जिलों से 327 लोगों के नाम
यूपी बोर्ड की पहल पर पूर्वांचल के सात जिलों से कुल 327 शख्सियतों के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भेजे गए हैं। इसमें राजनीति, कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य आदि क्षेत्रों के लोग हैं।
बलिया से 35 हस्तियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, अमेरिका में मौसम वैज्ञानिक पद्मश्री जगदीश शुक्ल, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, बोधगया केन्द्रीय विवि के वीसी केएन सिंह, मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विधायक सुरेन्द्र सिंह व उमाशंकर सिंह, आकाशवाणी के निदेशक अजीत चतुर्वेदी, एसपी सीबीसीआईडी राहुल राज, एसपी साइबर क्राइम डा. त्रिवेणी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक भारतीय रेल गुवाहाटी हरिशंकर यादव आदि शामिल हैं।
मऊ से 10 हस्तियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें पूर्व आईएएस व एमएलसी एके शर्मा व आईएएस आंजनेय सिंह शामिल हैं। गाजीपुर से जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, विधायक संगीता बलवंत, कई आईएएस, पीसीएस व जज समेत 175 शख्सियतों के नाम हैं। जौनपुर से माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल, बेसिक शिक्षा के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश यादव, जीएसटी कमिश्नर विवेक पांडे समेत 17 हस्तियों के नाम भेजे गए हैं। इनके अलावा आजमगढ़ से 36, भदोही से 46 व मिर्जापुर से छह लोगों के नाम शामिल हैं।
मुख्तार अंसारी भी यूपी बोर्ड के गौरव!
यूपी बोर्ड के शताब्दी वर्ष पर ‘मिशन गौरव’ कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए जिलों से भेजी गयी प्रमुख शख्सियतों की सूची में गाजीपुर से जिन 175 लोगों के नाम भेजे गए हैं, उनमें मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का भी नाम शामिल है। इसके अलावा मुख्तार के बड़े भाई गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी व पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी का भी नाम सूची में है।
बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि अपनी स्थापना के शताब्दी समारोह के तहत यूपी बोर्ड मिशन गौरव कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसके लिए जिले से ऐसे व्यक्तियों की सूची मांगी गयी है, जिन्होंने यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किया है। जिले से ऐसे करीब 40 लोगों की सूची भेजी गयी है। इनमें राजनीति, विज्ञान, कला, साहित्य आदि क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।