Hindi Newsकरियर न्यूज़Where one more examinations of CBSE board are going on the results of Inter-compartmental students of Bihar Board are also released

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं पूरी भी नहीं हुईं , वहीं बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जिले के 80 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड की जहां एक और परीक्षाएं चल रही

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 25 May 2022 11:10 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जिले के 80 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड की जहां एक और परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं बिहार बोर्ड के इंटर कंपार्टमेंटल के छात्र-छात्राओं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी होने से छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं होगा। यह छात्र-छात्राएं अब किसी भी संस्थान में इसी सत्र में नामांकन ले सकेंगे। इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में एक या दो विषय में असफल होने वाले छात्र कंपार्टमेंटल में शामिल हुए थे। वहीं, विशेष परीक्षा में वे छात्र शामिल हुए थे जो किसी कारण से मुख्य परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए थे। जिले में इंटर के 1140 छात्र-छात्राएं अलग-अलग संकाय में मिलाकर परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड ने कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा के लिए अलग-अलग सूची जारी की है। परीक्षा 25 अप्रैल से लेकर चार मई तक हुई थी। इस बार मई महीने में ही कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से बिहार बोर्ड के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा और ये छात्र-छात्राएं राज्य से बाहर या देश के बाहर भी किसी शिक्षण संस्थान में इसी सत्र में नामांकन ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें