CSAB और JoSAA Counselling में क्या है अंतर, JoSAA Counselling के लिए मॉक एलॉकेशन लिस्ट 24 जून को
JoSAA 2023 counselling ज्वाइंट सीट एलोकेशन एथॉरिटी 25 जून को JoSAA 2023 counselling मॉक सीट एलोकेशन लिस्ट जारी करेगी। उम्मीदवार जिन्हें काउंसलिंग राउड में शामिल होना है, उन्हें मॉक सीट एलॉटमेंट लिस्
JoSAA 2023 counselling ज्वाइंट सीट एलोकेशन एथॉरिटी 25 जून को JoSAA 2023 counselling मॉक सीट एलोकेशन लिस्ट जारी करेगी। उम्मीदवार जिन्हें काउंसलिंग राउड में शामिल होना है, उन्हें मॉक सीट एलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार मॉक सीट एलोकेशन 2 लिस्ट 27 जून को जारी होगी और फिर डेटा, वैरिफिकेशन, एलॉकेट सीट का वैलिडिएशन 29 जून को होगा। राउंड सीट एलोकेशन 30 जून को होगा।
अब आपको बताते हैं CSAB और JoSAA Counselling में क्या अंतर है, दरअसल सेंट्रल सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAB)और ज्वाइंड सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) नेशनल इंस्टीट्यट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एडमिशन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण रोल है। दोनों की बात की जाए तो CSAB विशेष रूप से NIT+ प्रणाली के लिए काउंसलिंग के लिए जिम्मेदार है, JoSAA IIT और NIT+ प्रणाली दोनों के लिए काउंसलिंग की देखरेख करता है। इसके अलावा JoSAA ओवरसीज की आईआईटी और एनआईटी सिस्टम दोनों की काउंसलिंग भी CSAB के पास होती है। CSAB दो स्पेशन वैकेंट सीट फिलिंग राउंड आयोजित करता है, जबकि JoSAA राउंड में सीट एलोकेशन करता है।
जिन छात्रों को JoSAA 2023 काउंसलिंग के हर दौर में सीटें आवंटित की जाती हैं, उन्हें फ्रीज, फ्लोट या स्लाइड विकल्पों में से चुनने की सलाह दी जाती है। फ्रीज विकल्प चुनने वालों को समय सीमा से पहले रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। JoSAA के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चल रहा है और 28 जून को समाप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।