अगर अपने बच्चे को भी Mathematical Olympiad दिला रहे हैं, तो जानें इसकी ABCD
Maths Olympiad :भारतीय टीम ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2024 में वर्ल्ड लेवल पर 4था स्थान प्राप्त किया, जिसे 22 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के बाथ में आयोजित किया गया था। छह सदस्यों की भारतीय टीम को
छह सदस्यों की भारतीय टीम ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2024 में वर्ल्ड लेवल पर चौथा स्थान प्राप्त किया, जिसे 22 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के बाथ में आयोजित किया गया था। छह सदस्यों की भारतीय टीम को 65वें आईएमओ में चार स्वर्ण पदक, एक रजत और एक सम्मानजनक मेंशन मिला है। अगर आप भी बच्चे को ओलंपियाड की तैयारी करा रहे हैं, तो जानें इसकी एबीसीडी करियर काउंसलर आशीष आदर्श से-
भारत सरकार के एटॉमिक एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स यानी एनबीएचएम द्वारा देश में स्कूल स्तर पर विभिन्न गणित प्रतिभाओं को चिन्हित कर उनको प्रोत्साहित करने के लिए मैथमेटिक्स ओलंपियाड की शुरुआत की गई। बाद में इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन मुंबई के साथ जोड़ दिया और आज मैथमेटिक्स ओलंपियाड देश भर में सफलतापूर्वक चल रहा है। यदि आप स्वयं को गणित के विशेष करीब पाते हैं और आप कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्र हैं, तो मैथमेटिक्स ओलंपियाड आप के लिए ही है। परंतु, इसके अंतिम चरण में पहुंचने के लिए आपको कई स्तरों से गुजरना होगा। सबसे पहले आपको इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स का स्कोर हासिल करना होगा, जिसके बाद का स्टेज आरएमओ यानी रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड है। इसमें टॉप स्कोर करने वाले कुछ स्टूडेंट्स को ही इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड यानी आईएनएमओ की परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त होता है। इस परीक्षा में चयनित छात्रों को उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, साथ ही, इन चयनित छात्रों को इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप में विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सरकार द्वारा इन छात्रों को जो प्रशस्ति पत्र दिया जाता है, वह उनके पूरे करियर में काम आता है। विशेष जानकारी के लिए आप olympiads.hbcse.tifr.res.in वेबसाइट देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।