WBHRB Recruitment 2022: स्टाफ नर्स के 7542 पदों पर निकली भर्ती,टैब कर पढ़ें डिटेल्स
WBHRB Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तहत विशेष अभियान के लिए स्टाफ नर्स ग्रेड 2, मेडिकल अधिकारी (स्पेशलिस्ट), GDMO
WBHRB Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तहत विशेष अभियान के लिए स्टाफ नर्स ग्रेड 2, मेडिकल अधिकारी (स्पेशलिस्ट), GDMO, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट ग्रेड I के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहता है। अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 09 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2022 है।
हाल ही में बोर्ड ने इन पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया था। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़़ी डिटेल्स पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
इन पदों पर होगी भर्ती
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती
बेसिक B.Sc.नर्सिंग- 2303 पद
पोस्ट बेसिक B.Sc- 181 पद
GNM-फीमेल- 3183 पद
GNM-मेल- 425 पद
WBHRB MO भर्ती
जनरल मेडिसिन- 77 पद
जनरल सर्जरी- 81 पद
Gynae & Obs- 61 पद
अन्य पदों को देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
जानें- जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख-09 दिसंबर 2022 प्रातः 10 बजे से
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 दिसंबर 2022 दोपहर 2 बजे तक
शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स- जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/बेसिक B.Sc.(नर्सिंग)/ पोस्ट बेसिक B.Sc (नर्सिंग) कोर्स भारतीय नर्सिंग परिषद और संबंधित राज्य नर्सिंग परिषद दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल / कॉलेज ऑफ नर्सिंग से पास किया हो।।
असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो और हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएश की डिग्री ली हो।
WBHRB Recruitment 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर ' WBHRB Recruitment 2022' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फीस भुगतान करें।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।