Hindi Newsकरियर न्यूज़West Bengal 10th student writes Pushpa Raj Apun Likhega Nahi in answer sheet post viral in social media

बोर्ड एग्जाम में 10वीं के छात्र ने आंसर शीट में लिखा 'पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं', वायरल हुआ पोस्ट

इस फिल्म का ओरिजनल डायलॉग है "पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं", जो लोगों की बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इसी डायलॉग को मोडिफाई करते हुए एक छात्र ने अपनी आंसर शीट में लिखा 'पुष्पा, पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं,'

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 April 2022 06:24 PM
share Share
Follow Us on

ये तो सच है मैथ्स के किसी फार्मूले से तेज बच्चों को फिल्मों के डायलॉग जल्दी याद हो जाते हैं और ये सबूत दिखने को मिला एक बच्चे की आंसर शीट में। जिसने साल 2021 की तेलुगु फिल्म "पुष्पा: द राइज" का  डायलॉग अपनी आंसर शीट में लिख दिया, लेकिन अलग अंदाज में।

इस फिल्म का ओरिजनल डायलॉग है "पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं", जो लोगों की बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इसी डायलॉग को मोडिफाई करते हुए एक छात्र ने अपनी आंसर शीट में लिखा 'पुष्पा, पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं,'।  बता दें, वेस्ट बंगाल के कक्षा 10वीं के छात्र की आंसर शीट पर लिखा "पुष्पा: द राइज" का डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

 

इस वायरल 'पुष्पा राज' की आंसर की पर जहां  टीचर्स और अभिभावकों ने चिंता जताई है, वहीं लोगों ने इसका भरपूर आनंद भी लिया और सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में शेयर भी किया है।

'पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं' डायलॉग के साथ वायरल हुई उत्तर पुस्तिका ने निश्चित रूप से कई लोगों को हंसाया है। दिलचस्प बात यह है कि यह बताया गया है कि पूरी आंसर की में किसी सही आंसर के बजाय इस डायलॉग को लिखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें