Hindi Newsकरियर न्यूज़WBPSC: Candidates missed taking PSC examination will get another chance

WBPSC: पीएससी की परीक्षा देने से चूके अभ्यर्थियों को मिलेगा दूसरा मौका

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने पश्चिम बंगाल में उन अभ्यर्थियों को शीघ्र ही दूसरा अवसर देने की सहमित जताई है जो अनापेक्षित रेल रोको आंदोलन के कारण सिलिगुड़ी में क्लर्कशिप पार्ट-2 की परीक्षा...

Alakha Ram Singh एजेंसी, कोलकाताSun, 6 Dec 2020 04:16 PM
share Share

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने पश्चिम बंगाल में उन अभ्यर्थियों को शीघ्र ही दूसरा अवसर देने की सहमित जताई है जो अनापेक्षित रेल रोको आंदोलन के कारण सिलिगुड़ी में क्लर्कशिप पार्ट-2 की परीक्षा देने से चूक गए हैं।

गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “ पश्चिम बंगाल सरकार ने पीएससी से उन अभ्यर्थियों को शीघ्र ही दूसरा मौका देने का आग्रह किया है जो रविवार को अनापेक्षित रेल रोको आंदोलन के कारण सिलिगुड़ी में क्लर्कशिप पार्ट-2 की परीक्षा देने से चूक गए हैं। पीएससी ने ऐसे उम्मीदवारों को जल्द ही अवसर देने पर सहमति व्यक्त की है।”

उल्लेखनीय है कि उत्तरी बंगाल में डलखोला और अदिना इलाके में आज सुबह 'आदिवासी सेंगल अभियान पार्टी' के प्रदर्शनकारियों के रेल पटरियों पर धरना देने से पूर्वोत्तार सीमांत रेलवे (एनएफआर) की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। आंदोलन के कारण अप और डाउन की लाइन की कई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें