West Bengal 10th Result 2024 Download Link: वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, छात्र एक क्लिक में यहां से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड
wbbse madhyamik result 2024 Declared : डब्ल्यूएबी 10वीं माध्यमिक रिजल्ट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक किया जा सकता है।

West Bengal 10th Result 2024 Direct Link: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। डब्ल्यूएबी 10वीं माध्यमिक रिजल्ट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक किया जा सकता है।
इस वर्ष कुल 86.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 9,12,598 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 4,03,900 लड़के और 5,08,698 लड़कियां थीं, जिनमें से 7,64,252 छात्र उत्तीर्ण हुए। 10वीं रिजल्ट में कुल 1,18,411 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं, जो कुल छात्रों का 12.98 फीसदी है। कलिम्पोंग का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 96.26 प्रतिशत बच्चे पास हुए है।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट ऐसे करें चेक-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई देने वाले पश्चिम बंगाल 10वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलेगा।
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि या अन्य विवरण दर्ज करें
- मार्कशीट एक्सेस करें और उसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट ले लें।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करने के अलावा टॉपरों के नाम व मार्क्स की घोषणा, अच्छा व खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों की जानकारी, पास प्रतिशत, लड़के लड़कियों का प्रदर्शन, सप्लीमेंट्री एग्जाम और रीचेकिंग का शेड्यूल जैसी जानकारियां भी दी गई। पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के सभागार में अध्यक्ष द्वारा की गई। रिजल्ट की घोषणा के बाद लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है।