Hindi Newsकरियर न्यूज़wb west bengal board 10th result wbbse madhyamik result 2024 scorecard Direct Link

wbbse madhyamik 10th result : वेस्ट बंगाल 10वीं का ऐसे करें चेक, Direct Link

पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के सभागार में अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा। कक्षा 10वीं की मार्कशीट के वितरण के लिए कैंप लगाए हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on
wbbse madhyamik 10th result : वेस्ट बंगाल 10वीं का ऐसे करें चेक, Direct Link

wbbse madhyamik result 2024 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डब्ल्यूबीबीएसई ने आज कक्षा 10वीं माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकते हैं।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करने के अलावा टॉपरों के नाम व मार्क्स की घोषणा, अच्छा व खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों की जानकारी, पास प्रतिशत, लड़के लड़कियों का प्रदर्शन, सप्लीमेंट्री एग्जाम और रीचेकिंग का शेड्यूल जैसी जानकारियां भी दी गई। पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के सभागार में अध्यक्ष द्वारा की गई। रिजल्ट की घोषणा के बाद लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई देने वाले पश्चिम बंगाल 10वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलेगा।
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि या अन्य विवरण दर्ज करें
- मार्कशीट एक्सेस करें और उसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

लाइव हिन्दुस्तान के इस लिंक पर जाकर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। 

 पिछले पांच सालों का पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट

पिछले 6 सालों का पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट
2023: 86.15 प्रतिशत
2022: 86.60 प्रतिशत
2021: 100 प्रतिशत
2020: 86.34 प्रतिशत
2019: 86.07 प्रतिशत
2018: 85.49 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट आज ही से लें: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट के वितरण के लिए कैंप लगाए हैं। रिजल्ट  (WBBSE Madhyamik 10th Result 2024) के बाद स्कूल आज 2 मई को सुबह 10 बजे से इसे प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल अपने अपने स्टूडेंट्स को इसे आगे वितरित करेंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि 
डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम की मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से ही लेनी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें