WB Excise Constable Recruitment 2019: पश्चिम बंगाल आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, 21 दिसंबर से मिलेंगे एडमिट कार्ड
WB Excise Constable Recruitment 2019: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने आबकारी सिपाही भर्ती की फाइनल परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। डब्ल्यूबी आबकारी सिपाही की लिखित परीक्षा 02 जनवरी 2022 को आयोजित की...
WB Excise Constable Recruitment 2019: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने आबकारी सिपाही भर्ती की फाइनल परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। डब्ल्यूबी आबकारी सिपाही की लिखित परीक्षा 02 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, इस भर्ती में मिहला आबकारी के पदों पर भी योग्य महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह भर्ती पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त विभाग में सबऑर्डिनेट एक्साइज सर्विस 2019 के तहत की जा रही है।
बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, यह परीक्षा एक ही पाली दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आबकारी सिपाही भर्ती के लिए सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 21 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों से गुजारिश है कि 21 दिसंबर से वे अपने ई-एडमिट कार्ड सीरियल नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती बोर्ड न कहा है कि कोशिश की गई है कि सभी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड का मैसेज भेजा जाए, लेकिन किसी को मैसेज नहीं पहुंचता तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी दिखानी होगी। साथ ही अभ्यर्थियों को अपने साथ एक मान्य पहचान पत्र भी लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।