Hindi Newsकरियर न्यूज़WB 12th Result 2021 date time : WBCHSE Uchcha Madhyamik West Bengal HS Class Result tomorrow

WB 12th Result 2021 date : कल जारी होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

WB 12th Result 2021 date time : डब्ल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम कल शाम 4 बजे जारी होगा। स्टूटेंड्स अपना परिणाम wbresults.nic.in व wbchse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस साल 12वीं में 8.5...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 21 July 2021 12:37 PM
share Share

WB 12th Result 2021 date time : डब्ल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम कल शाम 4 बजे जारी होगा। स्टूटेंड्स अपना परिणाम wbresults.nic.in व wbchse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस साल 12वीं में 8.5 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

गौरतलब है कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए 7 जून को 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद़्द कर दी थीं। 10वीं की तरह 12वीं का रिजल्ट भी पिछली कक्षाओं के प्रदर्शन व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जा रहा है। 12वीं के रिजल्ट का निर्धारण करते समय 2019 माध्यमिक (कक्षा दसवीं) परीक्षा में सात विषयों में से चार विषयों के सबसे ज्यादा अंक को भारांक मानने के साथ छात्र के 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंक को ध्यान में रखा जाएगा। इस भारांक के साथ 12 वीं कक्षा के प्रोजेक्ट-प्रैक्टिकल में मिले कुल अंक को जोड़ा जाएगा।

मूल्यांकन 40:60 के अनुपात (2019 के माध्यमिक के परिणाम के साथ चार विषयों के सबसे ज्यादा अंक और 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंक) में होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान, कला विषयों के छात्रों के कक्षा 12 वीं में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट के अंक को मूल्यांकन में जोड़ा जाएगा। 

अगर कोई छात्र मूल्यांकन मापदंड में शामिल होने का इच्छुक नहीं है तो परीक्षा के लिए हालात सुधरने पर वह परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें