Hindi Newsकरियर न्यूज़Wave of happiness in this village of Rajasthan girls passed tenth for the first time

राजस्थान के इस गांव में खुशी की लहर, पहली बार दसवीं पास हुईं लड़कियां

राजस्थान के भड़ला गांव में मंगलवार जस्ऩ जैसा माहौल था। यहां महिलाएं थाली बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रही थीं। दरअसल इस गांव की तीन लड़कियों ने पहली बार दसवीं की परीक्षा पास की है। इस खुशी में गांव के...

Anuradha Pandey हिमांशु व्यास, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2020 01:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के भड़ला गांव में मंगलवार जस्ऩ जैसा माहौल था। यहां महिलाएं थाली बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रही थीं। दरअसल इस गांव की तीन लड़कियों ने पहली बार दसवीं की परीक्षा पास की है। इस खुशी में गांव के सभी लोग लर्निंग सेंटर के बाहर इकट्ठे हुए। 

दऱअसल इस गांव में पहली बार ही लड़कियां दसवीं में पास हुई हैं। इनमें अमीरों, बंची और हीरा बानू ने ओपन स्टेट से दसवीं पास कर गांव का नाम रौशन किया है। दरअसल इस गांव में बस्ती में शून्य नामांकन के कारण सरकारी स्कूल पांच साल पहले बंद कर दिया गया था। लेकिन इससे इन लड़कियों के पढ़ाई के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ा और इन लड़कियों ने दसवीं की पढ़ाई कर अपने गांव वालों के लिए एक मिसाल कायम की।  यह वजह रही कि पूरे गांव में उत्सव जैसा मनाया गया और महिलाओं ने थालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इसके बाद दूसरा दशक एक स्थानीय संस्था ने इस गांव में लड़कियों के लिए एक लर्निंग सेंटर खोला। इसे दिसंबर 2017 में खोला गया और आज इसमें रोजाना 70 से 80 स्टूडेंट्स रोजाना हाजिर रहते हैं। 

आपको बता दें कि सोमवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की दसवीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की तरफ से 10वीं और 12वीं एग्जाम अक्टूबर और नवंबर महीने के बीच किया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें