अगर चाहते हैं इस साल लग जाए सरकारी नौकरी, तो इन संस्थानों में कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukri 2023: साल 2023 शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं इस साल आपकी सरकारी नौकरी लग जाए तो यहां हम आपके लिए कुछ सरकारी नौकरियों की लिस्ट लेकर आएं हैं। आइए विस्तार से जानते हैं किन संस्थ
Sarkari Naukri 2023: साल 2023 शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं इस साल आपकी सरकारी नौकरी लग जाए तो यहां हम आपके लिए कुछ सरकारी नौकरियों की लिस्ट लेकर आएं हैं। आइए विस्तार से जानते हैं किन संस्थानों में निकली है सरकारी भर्तियां।
TSPSC RECRUITMENT 2022
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC), हैदराबाद ने कृषि और सहकारिता विभाग में कृषि अधिकारी के 148 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार टीएसपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी शाम 5 बजे तक है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRT) के माध्यम से होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 1,27,310 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
CRPF RECRUITMENT 2022
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 1458 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 25 जनवरी तक सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो और उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापन परीक्षा (PMT), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (स्टेनो के लिए), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से होगा।
OSSC RECRUITMENT 2022
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने आवास और शहरी विकास विभाग, ओडिशा सरकार के तहत अकाउंटेंट के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 65 है। उम्मीदवार ओएसएससी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है। उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस पद के लिए वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह के बीच है।
SBI RECRUITMENT 2022
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कलेक्शन फैसिलिटेटर के 1438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.sbi पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। आवेदन करने की ऊपरी आयु सीमा 65 वर्ष है। चयनित उम्मीदवार 25,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति माह के बीच वेतन प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
IISC RECRUITMENT 2022
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 76 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 6 जनवरी को रात 11:55 बजे तक IISC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 21700 से 69100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।