Hindi Newsकरियर न्यूज़wait for UPSC Prelims Result 2020 will end soon it may be released by end of October

UPSC Prelims Result 2020 का इंतजार खत्म, लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे

UPSC Prelims Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विेसेज की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 24 Oct 2020 10:13 AM
share Share

UPSC Prelims Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विेसेज की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब यूपीएससी की वेबसाइट  upsc.gov.in पर या upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी 2019 के रिकॉर्ड को देखें तो पता चलेगा कि पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 जून को किया गया और इसका रिजल्ट 12 जुलाई को जारी हुआ था। लेकिन इस साल मई में होने वाली परीक्षा कोरोना वायरस के चलते अक्टूबर में हो सका है। ऐसे में अब और ज्यादा देरी न करते हुए लोक सेवा आयोग इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है। 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 केे प्रश्नपत्र-

यूपीएससी प्रीलिम्स की कट-ऑफ कम रहने का अनुमान-
हालांकि यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के कट-ऑफ का अनुमान लगाना आसान बात नहीं है, लेकिन ऐसी कुछ परिस्थितियां हैं जो कि बता रही हैं कि कट ऑफ काफी नीचे रहेगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की बात करें तो 2018 और 2019 में इनका यूपीएससी प्रीलिम्स का कट ऑफ 98 रहा। जबकि 2017 की प्रीलिम्स में यह 105 था। 2018 में समसामायिक अध्ययन से अधिक प्रश्न से थे जबकि विषयों से कम।

अब बात करें इस साल के कट ऑफ की तो विषयों के अनुपात और अंकों में कोई बहुत भिन्नता नहीं दिखी। पिछले साल 15 प्रश्न राजनीति से थे तो इस साल 16 प्रश्न थे। पिछले साल 14 प्रश्न अर्थशास्त्र से तो इस साल भी। वहीं सामान्य विज्ञान के प्रश्न पिछले साल 7 थे तो इस साल 14 प्रश्न थे। विषय के हिसाब से देखें तो पेपर में काफी समानता दिखती है। इन सब के अलावा इस साल 50 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा छोड़ दी है। यह भी कट ऑफ कम रहने का एक कारण हो सकता है।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख छात्रों नेे रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा को रद्द किए जाने को लेेकर सुप्रीम कोर्ट मेें याचिका दायर की गई थी जिसके खारिज होने के बाद परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित हुुई। पहले यह परीक्षा मई में होनेे  काे प्रस्तावित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें