Hindi Newsकरियर न्यूज़VYAPAM recruitment 2018: 475 Jail Prahari vacancies salary upto Rs 62000 know latest update

VYAPAM recruitment 2018: 12वीं पास के लिए जेल प्रहरी की 475 वैकेंसी

VYAPAM recruitment 2018: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने जेल प्रहरी के पद पर 475 वैकेंसी निकाली है। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 13 Aug 2018 12:18 PM
share Share
Follow Us on

VYAPAM recruitment 2018: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने जेल प्रहरी के पद पर 475 वैकेंसी निकाली है। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाकर 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आयु की न्यूनतम सीमा 18 और अधिकतम 25 निर्धारित की गई है। 

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम व इंटरव्यू से होगा। 

(वेतनमान 5200-20200+1900 ग्रेड पे) सातवाँ वेतनमान रुपये 19500-62000 (लेवल-4)

जनरल कैटेगरी व अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 570 रुपये निर्धारित किया गया है। मध्य प्रदेश के OBC/SC/ST उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 320 रुपये तय किया गया है। 

परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि 29 व 30 सितंबर है। सितंबर में किसी भी दिन एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। 

अन्य Jobs

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें