लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े एक निजी डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल
लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध क्षेत्र के एक निजी स्नातक कॉलेज में चल रही परीक्षाओं में सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में बड़े पैमाने पर सामूहिक नकल कराई जा रही ह
लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध क्षेत्र के एक निजी स्नातक कॉलेज में चल रही परीक्षाओं में सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में बड़े पैमाने पर सामूहिक नकल कराई जा रही है। एक परीक्षार्थी ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को साक्ष्य समेत पत्र भी भेजा है।
मामला क्षेत्र के सेमरी गांव स्थित पराग महाविद्यालय का है। इस समय विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही हैं। विद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की अर्थशास्त्र की परीक्षा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कॉलेज के प्रबंधक का बेटा और अन्य स्टाफ सामूहिक रूप से नकल कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप यह भी है कि कॉलेज में पैसे लेकर परीक्षार्थियों को नकल कराई जाती है। जो परीक्षार्थी पैसा नहीं देता उसे नकल की सुविधा नहीं दी जाती है। इसी कारण किसी परीक्षार्थी ने यह वीडियो बनाया है। फिर इसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया है।
छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को भी वीडियो दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इकॉलेज के एक परीक्षार्थी शिवकुमार ने मामले में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को साक्ष्य समेत पत्र भी भेजा है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल से बोलकर सभी परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल कराई जाती है। जिसका साक्ष्य वीडियो में मौजूद है। इस मामले में परीक्षार्थी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उधर जिम्मेदार अधिकारी इस प्रकरण में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिस कॉलेज का वीडियो वायरल हुआ है, उसका नोडल केंद्र ऊंचाहार का राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज है। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि विद्यालय में केन्द्र ब्यवस्थापक व नोडल अधिकारी सहित कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी है।
डॉ अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ राजेश यादव ने बताया कि कि मामला संज्ञान में आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम व उड़न दस्ता टीम के साथ विद्यालय में पहुंच कर वायरल हुए वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बताया अभी मामला संज्ञान में नही आया है। जैसे ही आता है जांच की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।