Hindi Newsकरियर न्यूज़veer Bahadur Singh Purvanchal University: Final year exam of UG PG from 6th August

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि : 6 अगस्त से यूजी पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि के स्नातक व परस्नातक समेत अन्य अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाए 6 अगस्त से कराने का निर्णय लिया गया है । इसी के साथ परीक्षाओं को लेकर विवि तैयारी में जुट गया है। यूजी...

Anuradha Pandey निज संवाददाता , जौनपुरTue, 14 July 2020 02:22 AM
share Share

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि के स्नातक व परस्नातक समेत अन्य अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाए 6 अगस्त से कराने का निर्णय लिया गया है । इसी के साथ परीक्षाओं को लेकर विवि तैयारी में जुट गया है।

यूजी पीजी की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो गई थी। लाकडाउन लागू होने तक परीक्षा 35 फीसदी तक समाप्त हो चुकी थी। बाकी परीक्षा रुक गयी। शासन की गाइडलाइन मिलते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। बीएड बीपीएड एलएलबी एलएलएम बीबीए बीसीए अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं उसी दिन से शुरू होंगी। हालांकि विश्वविद्यालय इसके लिए परीक्षा केंद्रों और और परीक्षा कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है । शीघ्र ही परीक्षा का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि शासन के गाइड लाइंस के अनुसार अन्तिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी शुरू की गई हैं। स्नानतक प्रथम द्वितीय व परस्नातक प्रथम में प्रोन्नत का कार्य किया जाएगा। प्रोन्नति के लिए शासन की गाइडलाइन  का इन्तजार हैं। आते ही उस पर भी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें