Hindi Newsकरियर न्यूज़VARANASI Banaras Hindu University recruitment online applications for various teaching positions

BHU Recruitment : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, 31 जुलाई तक करें आवेदन

VARANASI Banaras Hindu University online applications : वाराणसी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अपने संस्थानों, संकायों और कॉलेज में विभिन्न शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 June 2023 09:56 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अपने संस्थानों, संकायों और कॉलेज में विभिन्न शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट www.bhu.ac.in के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर 307 रिक्तियां निकाली हैं। प्रोफेसर के लिए 85 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 133 और सहायक प्रोफेसर के लिए 89 पद हैं, जो अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी जैसी विभिन्न श्रेणियों में नियुक्तियों के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने पर अलग-अलग आवेदन जमा करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन की एक हार्ड कॉपी 'वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, बीएचयू वाराणसी' के कार्यालय में भी भेजनी होगी।

शैक्षणिक योग्यता

प्रोफेसर- पीएचडी डिग्री के साथ कम से कम 10 साल का कार्य अनुभव रखने वाले आवेदक आवेदन करने के पात्र हैं।

एसोसिएट प्रोफेसर- इस पद के लिए आवेदन करने वालों के पास पीएचडी डिग्री के साथ टीचिंग में आठ साल का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर- उम्मीदवारों के पास  न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा यूजीसी नेट या SLET परीक्षा पास की हो।

आवेदन फीस

आवेदन पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। बता दें, एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी। फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई आदि द्वारा ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है। महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है।

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- "RECRUITMENT" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 5- फॉर्म की एक हार्ड कॉपी बनाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन में शेयर किए गए पते पर भेजें।

भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने की सलाह दी जाती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें