सहूलियत : सीबीएसई के छात्र किसी भी शहर में दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा
CBSE Class 10, 12 Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संबद्ध स्कूलों के छात्र इस साल किसी भी शहर से बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। कोविड संक्रमण के बीच छात्रों को राहत देने के लिए बोर्ड ने...
CBSE Class 10, 12 Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संबद्ध स्कूलों के छात्र इस साल किसी भी शहर से बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। कोविड संक्रमण के बीच छात्रों को राहत देने के लिए बोर्ड ने ये फैसला लिया है। बोर्ड के मुताबिक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के कई छात्र कोविड संक्रमण के बीच परिवारजनों के साथ दूसरे शहरों या देशों में जाकर रह रहे हैं। उनके लिए पंजीकृत स्कूल या शहर से बोर्ड परीक्षा देना संभव नहीं होगा। इस संबंध में कई स्कूलों ने जानकारी दी है। इसलिए एेसी परिस्थिति में छात्रों को दूसरे शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित करने के लिए विकल्प देने का फैसला लिया है।
स्कूलों के जरिए करना होगा केंद्र बदलने को आवेदन
योजना के मुताबिक छात्र प्रेक्टिकल, थ्य़ोरी या फिर दोनों ही परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को किसी दूसरे शहर या केंद्र में परीक्षा केंद्र पाने के लिए स्कूल स्तर पर इस बारे में सूचना देनी होगी। इस दौरान छात्रों को स्कूल में ये भी बताना होगा कि वे किस शहर और परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने में सक्षम हो पाएंगे। कोविड संक्रमण के चलते छात्रों को एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा नहीं करनी पड़े और वे सुरक्षित रहें यही बोर्ड का मकसद है। इससे दूसरे शहर में होने के बावजूद छात्र आसानी से परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
31 मार्च तक स्कूल अपलोड करेंगे जानकारी
छात्र की ओर से परीक्षा केंद्र दूसरे शहरों में आवंटित करने के आवेदन मिलने के बाद स्कूलों को इस बारे में जानकारी सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। स्कूल सीबीएसई पोर्टल की लॉगिन आईडी पर जाकर छात्रों की जानकारी साझा करेंगे। इस दौरान छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रेक्टिकल के लिए केंद्र बदलने की जानकारी, थ्योरी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी या फिर दोनों के लिए केंद्र बदलने की जानकारी, जिस शहर में केंद्र चाहिए उसकी जानकारी, शहर का नाम आदि अपलोड करना होगा। स्कूल की तरफ से छात्र के शहर बदलने का आवेदन एक बार होने के बाद इसे बदला नहीं जा सकेगा। इसके लिए स्कूलों को 31 मार्च तक का मौका दिया गया है।
रीजनल सेंटर की चरफ से जारी होगा परिणाम
स्कूलों की ओर से छात्रों के आवेदन मिलने के बाद सीबीएसई की ओर से संबंधित शहर में छात्र को परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। हालांकि सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि प्रेक्टिकल व थ्योरी दोनों परीक्षाओं के लिए केंद्र बदलने की मांग करने वाले छात्रों को एक ही शहर में इन दोनों परीक्षा के लिए केंद्र आवंटित होगा। प्रेक्टिकल परीक्षाएं संबंधित शहर के स्कूल में होने के बाद उसी स्कूल की तरफ से छात्रों के अंक अपलोड किए जाएंगे। इस संबंध में सीबीएसई का फैसला ही मान्य होगा। इन छात्रों के परिणाम की घोषणा सीबीएसई के उसी रीजनल सेंटर की तरफ से की जाएगी जहां छात्र पंजीकृत है।
तीन शिफ्टों में हो सकेंगी प्रेक्टिकल परीक्षाएं
सीबीएसई ने प्रेक्टिकल परीक्षाएं जल्द आय़ोजित करने के लिए स्कूलों को तीन फिफ्टों में प्रेक्टिकल कराने की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीएसई की ओर से स्कूलों को प्रेक्टिकल परीक्षाएं दो शिफ्ट में कराने के आदेश दिए गए थे। स्कूलों की मांग पर अतिरिक्त शिफ्ट की मांग दे दी गई है। सीबीएसई के मुताबिक इसके बाद स्कूल जल्द से जल्द प्रेक्टिकल परीक्षाएं करा सकेंगे और बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा।
छात्रों को मिलेगी राहत
सुरेश चंद्र, डायरेक्टर, ग्रांड कोलंबस स्कूल, सेक्टर-16
सीबीएसई ने कोविड काल के बीच छात्रों को राहत देते हुए परीक्षा के लिए शहर बदलने का विकल्प दिया है। इससे दूसरे शहरों में रह रहे छात्रों को राहत मिलेगी। आदेशानुसार छात्रों की ओर से आई मांग के बारे में आगे जानकारी अपडेट की जाएगी। फिलहाल स्कूल में परीक्षा की तैयारी जारी है।
आंकड़े एक नजर में
- 25 मार्च तक छात्र कर सकतें हैं शहर बदलने को आवेदन
- 31 मार्च तक स्कूलों को करनी होगी जानकारी आपलोड
- 130 करीब है जिले में सीबीएसई स्कूल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।