Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttrakhand Board 10th topper kajal prajapati tells the secret of her success

UK Board Result: पढ़ाई के आगे खाना भी भूल जाती थीं 10वीं की टॉपर काजल, जानें सफलता के राज

उत्तराखंड हाइस्कूल की बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए। 2018 हाइस्कूल बोर्ड परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा है। खटीमा की काजल प्रजापति ने राज्य टॉप किया है। खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज की हाइस्कूल की...

हमारे संवाददाता, खटीमा Sun, 27 May 2018 09:53 AM
share Share

उत्तराखंड हाइस्कूल की बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए। 2018 हाइस्कूल बोर्ड परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा है। खटीमा की काजल प्रजापति ने राज्य टॉप किया है। खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज की हाइस्कूल की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 प्रतिशक अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

खटीमा के मेलाघाट रोड पर रहने वाली काजल प्रजापति के पिता राजकुमार प्रजापति की खटीमा वर्कशॉप है। वहीं माता गृहणी है। परिवार वालों को जैसे ही बेटी का प्रदेश टॉपर करने के बारे में पता चला तो उनकी आंखे छलक उठीं। वहीं काजल को भी अपने टॉप होने के बारे में लोगों से पता चला। काजल को जैसे ही टॉप करने के बारे में पता चला तो उसकी आंखे छलक उठीं और अपने माता पिता से लिपट कर रोने लगी। काजल ने बताया कि वह अभी आगे और मन लगाकर पढ़ाई करना चाहती है। उसके बाद ही वह अपने करियर के बारे में सोचेगी। 

पढ़ाई का था इतना जुनून की भोजन करना भूल जाती थी काजल
काजल के पिता की वर्कशॉप की दुकान है। वहीं माता भी गृहणी है। काजल के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए हर सुख सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं काजल की माता प्रीति प्रजापति रोते हुए बताती हैं कि काजल बोर्ड परीक्षा के दौरान पढ़ाई में इतना मग्न हो जाती थी कि उसे भोजन करना ही याद नहीं रहता था। काजल ने हिन्दुस्तान अखबार से बात करते हुए बताया कि कई बार पढ़ाई करने के दौरान उसे खुद याद नहीं रहता था कि उसने खाना खाया है कि नहीं। काजल भावनात्मक रूप से बताती है कि उसकी मां उसे यह बोल कर भोजन कराती थी कि तुमने भोजन नहीं किया है।


काजल बताती है कि उसने 12 से 15 घंटे पढ़ाई की है। काजल ने बताया कि उसने नोट्स बनाकर और योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई की है। यही कारण है कि वह मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर सकी है। हालांकि काजल ने बताया कि उसे यह उम्मीद थी कि वह अच्छे नंबर लाकर पास होगी लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टॉप करेगी। 

 

काजल के भाई बहन भी हैं टॉपर
खटीमा। काजल के घर में शुरुआत से ही पढ़ाई का माहौल रहा है। काजल की बहन शीतल प्रजापति साल 2013 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त किया था। वहीं भाई कौशल प्रजापति ने साल 2015 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में 21वां स्थान प्राप्त किया था।

 

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर के बारे में एक नजर में-

नाम- काजल प्रजापति
अंक प्रतिशत - 98.40
पिता- राजुकमार प्रजापति
स्कूल- राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा
टॉप करने का श्रेय- माता- पिता, दादा और स्कूल टीचर्स
प्रेरणास्त्रोत- भाई और बहन, दोनों ही टॉपर रहे हैं राणा प्रताप इंटर कॉलेज से
कितने घंटे की पढ़ाई- 12 से 15
टॉपर्स के लिए टिप्स- एकाग्रता से पढ़ाई करें, जो भी पढ़ें उसे लिखकर याद करें. छोटे- छोटे नोट्स बना कर तैयारी करें.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें