Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Open University annual examinations from September 8 UOU exam 2021

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परिक्षाएं आठ सितंबर से

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) सत्र 2020-21 की वार्षिक परिक्षाएं आठ सितंबर से कराएगा। इसके लिए राज्य में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कुलपति...

Yogesh Joshi कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानीThu, 19 Aug 2021 06:50 PM
share Share

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) सत्र 2020-21 की वार्षिक परिक्षाएं आठ सितंबर से कराएगा। इसके लिए राज्य में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 
परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने परीक्षा विभाग की बैठक ली। जिसके बाद वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से समय सारणी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षाएं 8 से 29 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराई जाएंगी। जिसमें पीजी डिप्लोमा, स्नातक-स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी ही भाग लेंगे। स्नातक स्तर पर प्रत्येक विषयों के दो -दो प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। एक प्रश्नपत्र 2 घंटे का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें