उत्तराखंड: नवोदय के संविदा-अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा
नवोदय स्कूल शिक्षक भी मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सामान्य अतिथि शिक्षक को केवल आठ घंटे ड्यूटी देनी होती है।
राजीव नवोदय स्कूलों में संविदा और अतिथि शिक्षकों का मानदेय सरकार ने बढ़ा दिया। साथ ही उन्हें अब से हर साल 12 आकस्मिक अवकाश-सीएल की सुविधा दे दी गई। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसके आदेश किए हैं। सचिव के आदेश के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी राजीव नवोदय स्कूलों के प्राचार्यों को इसके निर्देश जारी कर दिए। जौनसारी के अनुसार जो संविदा-अतिथि शिक्षक पीजीटी पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब से 24 हजार के बजाए प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। जबकि टीजीटी को 22 हजार की जगह 27 हजार रुपये मानदेय मिलेगा।मालूम हो कि बीते साल सरकार ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया था।
नवोदय स्कूल शिक्षक भी मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सामान्य अतिथि शिक्षक को केवल आठ घंटे ड्यूटी देनी होती है। जबकि नवोदय स्कूलों में शिक्षक पर 24 घंटे मौजूद रहना होता है। यहां सेवा की अवधि तय नहीं है। आम अतिथि शिक्षक से अलग सेवा अवधि होने की वजह से उनका मानदेय अधिक होना चाहिए। बढोतरी से विसंगिति काफी कुछ दूर हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।