Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand board results declared, Ayesha tops in school, watch toppers list

UBSE Results 2017: 10वीं में आयशा ने 12वीं में आदित्य ने किया टॉप,देखें Toppers की List

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं में गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग की आयशा ने 98.40 फीसदी अंक और 12वीं में आदित्य...

कार्यालय संवाददाता हल्द्वानीTue, 30 May 2017 05:09 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं में गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग की आयशा ने 98.40 फीसदी अंक और 12वीं में आदित्य घिल्डियाल ने एसवीएमआईटी गंगनाली श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से 95 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश भर में टॉप किया है। 

 

उत्तराखंड के टॉप 10-इंटरमीडिएट

1-आदित्य घिल्डियाल, एसवीएमआईसी सिरपुर गंगनाली पौड़ी 95 प्रतिशत

2-अक्षदीप वत्सल, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 94.8 फीसदी

3-मेघा एसवीएमआईसी सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार 94.20 प्रतिशत 

4-आयुषी पेटवाल एसवीएम इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला देहरादून 93.8

5-स्वलेहा एसवीएम इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार 93.40

5-यश कुमार, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज काशीपुर ऊधमसिंह नगर 93.40

6-पवनवीर सिंह सजवाण, एसवीएमआईसी उनियालसरी चंपा टिहरी गढ़वाल 93.2

7-वैभव थपलियाल एसजीएसवीएम इंटर कॉलेज सुमन नगर धरमपुर देहरादून 93

7-दीपक पंत, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर 93 

8-सुरुचि चौहान, एसवीएम इंटर कॉलेज चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी 92.8

8-प्रियंका दानू, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर 92.8 

9-दीक्षा जोशी, डीएसएन राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा रामगढ़ 92.6

10-शिवम पवार, एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गनगनली पौड़ी 92.4

टॉप 10-हाईस्कूल

1-आयशा, गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग 98.40 प्रतिशत
2-हर्षवर्धन वर्मा, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 98.20
3-अजय विक्रम सिंह बिष्ट, सुमन एचएसएस बड़कोट उत्तरकाशी 97.6 
4-मेघा, गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग 97.4
4-निकिता, एमजीजीएसवीएमआईसी बिलानी रुद्रप्रयाग 97.4
5-हर्ष कुमार शर्मा, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 97.20
6-मयंक राना, राजकीय इंटर कॉलेज भीरी रुद्रप्रयाग 97.0
7-अंकित राना, एसवीएमआईसी, चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी 96.8
8-विजय सिंह मेहता, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर 96.6
9-सचिन कंडारी, जेएसएचएसएचएमपीएचएसएस गैरसैंण चमोली 96.4
10-अमन नौटियाल, एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल 96

हाईस्कूल में पिथौरागढ़ और इंटर में बागेश्वर जिले ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल में 68.76 फीसदी छात्र और 78.5 फीसदी छात्राएं और इंटर में 75.56 फीसदी लड़के और 87.07 फीसदी लड़कियां पास हुईं। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले के 80.08 फीसदी छात्रों और इंटर में बागेश्वर के 87.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड में टॉप किया है।

12वी में तीसरे नंबर पर हरिद्वार की मेघा है। हाइस्कूल परीक्षा परिणाम 73.67%, लड़के 68.76% व लड़कियां 78.51% पास हुवी हैं। वहीं, इंटर में 78.89% कुल परीक्षा फल रहा जिसमे 75.56% लड़के व 82.07% लड़कियों ने परीक्षा पास की। लड़कियों ने फिर बाजी मारी है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने मंगलवार 11 बजे रामनगर बोर्ड कार्यालय से परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि इस बार इंटर में 131190 तथा हाईस्कूल में 150573 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश में कुल 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गईं। 17 अप्रैल से 2 मई तक 30 मूल्यांकन केंद्रों में कापियां जांची गईं। 

इससे पहले बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने परिसर में पौधरोपण कर एक नई परंपरा की शुरुआत भी की। इस मौके पर संयुक्त सचिव बृजमोहन सिंह रावत, अमित लोहनी, सुभागा आर्या, सचिव वीपी सिमल्टी  आदि मौजूद रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें