Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Board Exam 2023: Uttarakhand Board 10th and 12th exam results will come by May 25

Uttarakhand Board Exam 2023: 25 मई तक आएगा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट

बता दें कि इस बार की परीक्षा में कुल 2 लाख 57 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल मुक्त रखने का प्रयास किया गया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 April 2023 02:52 PM
share Share
Follow Us on

Uttarakhand Board Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 मई तक घोषित किया जाना है। लाखों छात्र रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चली थी। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 1253 केंद्र बनाये गये थे।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: एनटीए आज यूजी एंट्रेंस के लिए जारी कर सकती है शहरों की लिस्ट, ऐसे करें डाउनलोड

2 लाख 57 हजार छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि इस बार की परीक्षा में कुल 2 लाख 57 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल मुक्त रखने का प्रयास किया गया था। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें