Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Board 2018 scrutiny 10th And 12th Student

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं में कम अंक वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका, उठाएं फायदा

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड के ऐसे छात्र जिन्हें लगता है कि उनके नंबर अपेक्षाकृत कम हैं या फिर उन्हें गलत मार्किंग का शक है तो उनके लिए अब सुनहरा...

देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 28 May 2018 04:12 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड के ऐसे छात्र जिन्हें लगता है कि उनके नंबर अपेक्षाकृत कम हैं या फिर उन्हें गलत मार्किंग का शक है तो उनके लिए अब सुनहरा मौका है। उत्तराखंड बोर्ड उन्हें स्क्रूटनी का मौका देने जा रहा है। बोर्ड के मुताबिक, जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगा। 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) के सभापति एवं निदेशक आर. के. कुंवर ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद तीन दिन तक बोर्ड बंद रहता है। बोर्ड कार्यालय में काम शुरू होते ही स्क्रूटनी का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं को अपनी मार्किंग से आपत्ति है, वह तुरंत इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर फॉर्म अपलोड किया जाएगा। इसके बाद छात्र को फार्म भरकर संबंधित शुल्क जमा कराना होगा। निर्धारित अवधि में बोर्ड सभी आवेदनों पर विचार करते हुए मार्क्स वेरिफिकेशन या दोबारा मूल्यांकन का काम करेगा। बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने बताया कि रिजल्ट के बाद अब स्क्रूटनी प्राथमिकता है।

स्क्रूटनी का फॉर्म के लिए वेबसाइट
www.ubse.uk.gov.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें