uaresults.nic.in , Uttarakhand Board 12th Result 2019 live updates: UK Board 12वीं रिजल्ट जारी, ये हैं टॉपर
uttarakhand board 12th result 2019 Live updates: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। 12वीं के साथ साथ 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। 12वीं में 80.13 फीसदी...
uttarakhand board 12th result 2019 Live updates: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। 12वीं के साथ साथ 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए। 10वीं में अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टॉप किया है और 12वीं में शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in के अलावा livehindustan.com पर भी यह रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
यहां चेक करें नतीजे
- उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019
- उत्तराखंड बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019
रिजल्ट की मुख्य बातें
- 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास। 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा।
- 10वीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए हैं।
- 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने टॉप किया है। ऋषिकेश के अर्पित दूसरे स्थान पर रहे।
- 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।
- इंटरमीडिएट में 100 बच्चों ने टॉप 25 की मेरिट सूची में जगह बनाई है।
10वीं और 12वीं के टॉपर
- एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया। एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया।
- इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।
UK Board 12th Topper के टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के इंटर के टॉपर
नाम विद्यालय प्रतिशत
1- शाताक्षी तिवारी एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 98.00
2- अनिता नौटियाल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 97.80
3- हरीश सिंह बोहरा केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ 96.80
4- आशिष पुंडियार एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार 96.20
5- शीतल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 95.80
6- अजय विक्रम सिंह बिष्ट सुमन ग्रामर आईसी बरकोट उत्तरकाशी 95.40
7- अनुपम कंडियाल एसवीएमआईसी पुरोला उत्तरकाशी 95.20
8- दक्षता तिवारी एसवीएमआईसी सेक्टर-2 हरिद्वार 95.00
9- गौतम खाती केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ 95.00
10- अक्षय बोरा केएमएसबी हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी पिथौरागढ़ 95.00
11- हर्षवर्धन वर्मा आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर 94.80
12- अर्जव रतुरी टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर 91.60
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने कहा है कि इस बार 10वीं में 1,49,927 और 12वीं में 1,24,867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.96 और छात्राओं का प्रतिशत 80 रहा था। 12वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी राज ने और 10वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ काजल प्रजापति ने टॉप किया था। हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च तक चली थी। आज बोर्ड का रिजल्ट सभापति आरके कुंवर की देखरेख में सुबह 10:30 बजे uaresults.nic.in अपलोड हो जाएगा।
Live Updates -
10.44 AM- 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।
10.30 AM- रिजल्ट घोषित किया गया।
09:54 AM- 12वीं पास विद्यार्थी इन फर्जी यूनिवर्सिटी में न लें दाखिला
दिल्ली
कमर्शियल यूनीवर्सिटी लि., दरियागंज दिल्ली
यूनाइटेड नेशंस यूनीवर्सिटी, दिल्ली
वोकेशनल यूनीवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर – सेंट्रिक ज्यूरिडीकल यूनीवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8-जे, गोपाल टावर, 25 राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली – 110008
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
विश्वकर्मा ओपन यूनीवर्सिटी और सेल्फ इंप्लाइमेंट, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय इंक्लेव अपोजिट जीटीके डीपो, दिल्ली – 110033
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रीचुअल यूनीवर्सिटी) 351-352, फेज-।, ब्लॉक ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली - 110085
कर्नाटक
बदागनवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनीवर्सिटी एजूकेशन सोसायटी, गोकक, बेलगांम, कर्नाटक
बिहार
मैथिली यूनीवर्सिटी / विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
केरल
सेंट जॉन्स यूनीवर्सिटी, किशानट्टम, केरल
महाराष्ट्र
राजा अरेबिक यूनीवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हारवर रोड ब्यूलटेक इन, दूसरा तल ठाकुरपुरकुर, कोलकाता – 700063
उत्तर प्रदेश
वाण्र्णेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी) जगतपुरी, दिल्ली
महिला ग्राम विद्यापीठ / विश्वविद्यालय, (वीमेन्स यूनीवर्सिटी) प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रॉ कॉम्पलेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनीवर्सिटी (ओपन यूनीवर्सिटी), अचलतल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कौशीकला, मथुरा, उत्तर प्रदेश
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
इन्द्रप्रस्त शिक्षा परिषद, इंस्टयूशनल एरिया, खोडा मकन्दपुर नोएडा फेज-।।, उत्तर प्रदेश
ओडिशा
नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्ण भवन, प्लाट नम्बर 242, पानी टंकी रोड, शक्ति नगर, राउरकेला – 769014
नॉर्थ उडीसा यूनीवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलोजी, ओडिशा
पुडडुचेरी
श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नम्बर 186 थिलास्पेट, वझूथाउर रोड, पुड्डुचेरी
* भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ, यूपी मामला जिला न्यायाधीश, लखनऊ की अदालत में है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 22(1) के अनुसार केवल ऐसे विश्व विद्यालय जो केंद्र, राज्य / प्रांत अधिनियम या ऐसे संस्थान जो खंड 3 के अंतर्गत विश्विद्यालय की मान्यता प्राप्त हो या ऐसा संस्थान जो संसद के अधिनियम द्वारा शक्ति प्रदान की गई हो ही खंड 22(3) के तहत यूजीसी निर्दिष्ट डिग्री प्रदान कर सकते हैं।
यूजीसी अधिनियम का खंड 23 किसी संस्थान द्वारा यूनीवर्सिटी शब्द के उपयोग को प्रतिबंधित करता है, यदि उनका गठन ऊपर वर्णित तरीकों / नियमों के तहत नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।