Uttarakhand Board 10th 12th Results 2019: कहीं रिजल्ट में न हो जाए देरी
Uttarakhand Board 10th 12th Results 2019: उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने का काम शनिवार से शुरू हो गया है। कुमाऊं और गढ़वाल में बनाए गए 30...
Uttarakhand Board 10th 12th Results 2019: उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने का काम शनिवार से शुरू हो गया है। कुमाऊं और गढ़वाल में बनाए गए 30 मूल्यांकन केंद्रों पर छह हजार शिक्षक बोर्ड की करीब 15 लाख कॉपियां जांचेंगे। कॉपियां जांचने का काम चार मई होगा। बीते तीन मार्च से 27 मार्च तक हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए थे।
हर बार एक अप्रैल से मूल्यांकन का काम शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम 20 दिन देरी से शुरू हो रहा है। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया एक सप्ताह पहले ही अनुभवी शिक्षकों को कॉपियां जांचने के लिए चयनित कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।