Hindi Newsकरियर न्यूज़uttar pradesh tet revised result more than 5 lakh candidates will give UP 69000 teacher recruitment written exam cut off by educational qualification

यूपी टीईटी के संशोधित रिजल्ट के बाद अंकों में आया है अंतर तो 69000 शिक्षक भर्ती के लिए नया आवेदन करने की जरूरत नहीं, पुराना आवेदन मान्य

इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के परिणामों में संशोधन किया गया है। परिणाम संशोधन के बाद जिन अभ्यर्थियों के अंकों में अंतर आया है, उन्हें शिक्षक...

विशेष संवाददाता  लखनऊFri, 21 Dec 2018 01:23 PM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के परिणामों में संशोधन किया गया है। परिणाम संशोधन के बाद जिन अभ्यर्थियों के अंकों में अंतर आया है, उन्हें शिक्षक भर्ती के लिए नया आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पुराना आवेदन ही मान्य होगा।

अब 69 हजार पदों पर सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 19,852 अभ्यर्थी और बढ़ेंगे। इससे पहले 3,66,285 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब संशोधन के बाद टीईटी 2018 की प्राइमरी स्तर की परीक्षा में कुल 3,86,137 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख भी दो दिन बढ़ा दी गई है। अब 22 दिसम्बर तक पंजीकरण, 23 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं 24 दिसम्बर को फार्म पूरी तरह से सबमिट किया जा सकेगा।

 इस तरह बनेगा शैक्षिक गुणांक 
इस बार राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ नहीं तय किया है, लिहाजा इस परीक्षा के 60 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे। वहीं दसवीं, बारहवीं, स्नातक और बीटीसी/डीएड/बीएड के 10-10 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें