Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttar Pradesh Shikshak Bharti Result 2020 declared know shiksha mitra bed deled shikshamitra degree holders pass percentage

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट : जानें कितने शिक्षामित्र , बीएड और डीएलएड परीक्षार्थी हुए पास

UP Shikshak Bharti Result 2020 यूपी 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। लेकिन परीक्षार्थी बुधवार से परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजTue, 12 May 2020 03:28 PM
share Share
Follow Us on

UP Shikshak Bharti Result 2020 यूपी 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। लेकिन परीक्षार्थी बुधवार से परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही  4,10,440 उम्मीदवारों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं।

कोर्स के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (यानी कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिए गए हैं। अगर परीक्षा समिति इन तीन प्रश्नों को प्रश्नपत्र से हटाती तो कटऑफ अंक 97/ 90 से घटाकर कम करने पड़ते। ऐसा करने से फिर विवाद पैदा होता। अब अनिवार्य रूप से सबको तीन-तीन नंबर देने से कोई विवाद पैदा नहीं होगा। 

                                                     bed

भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी हैं।  

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वकील गौरव यादव की ओर से दायर इस याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की गई है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें