उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर नहीं हुआ प्रधानाचार्य पद का इंटरव्यू
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से छह साल से लंबित प्रधानाचार्य इंटरव्यू के लिए बुधवार को प्रधानाचार्य संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर को ज्ञापन देकर...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से छह साल से लंबित प्रधानाचार्य इंटरव्यू के लिए बुधवार को प्रधानाचार्य संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर को ज्ञापन देकर इंटरव्यू जल्द शुरू कराए जाने की मांग की।
ज्ञात हो कि 2013 में विज्ञापित प्रधानाचार्य के 599 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बिना इंटरव्यू के ही रिटायर हो रहे हैं। चयन बोर्ड की ओर से 2013 में विज्ञापित पदों के लिए इंटरव्यू की कोई तैयारी नहीं है। प्रधानाचार्य के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने संघर्ष समिति के संयोजक केके शुक्ल की अगुवाई में माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2011 से लंबित चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने, वर्ष 2013 के विज्ञापन का साक्षात्कार प्रारंभ कराने तथा प्रधानाचार्य पदों के लिए नया विज्ञापन निकालने की मांग की। 2011 एवं 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपनी सेवा से रिटायर हो गए। इसके बाद भी चयन बोर्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका।
डॉ. लालजी यादव का कहना था कि आवेदन करने वाले पद पर चयन के योग्य होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने से रिटायर हो गए। प्रदेश के अधिकांश माध्यमिक विद्यालयों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य तैनात हैं, जिससे नीतिगत निर्णय लेने में परेशानी हो रही है। डॉ. हरीश चंद्र गुप्ता, प्रदोष श्रीवास्तव, डॉ. योगेंद्र सिंह ,डॉ.विजय राज यादव, हरिशंकर, रविंद्र सिंह, उमेश प्रताप सिंह, रामचंद्र पटेल ,रंजना त्रिपाठी अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।