Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttar Pradesh higher education Service Commission begins interview for Assistant Professor Recruitment from today

UPHESC: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंटरव्यू आज से

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (uphesc) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंटरव्यू सोमवार से शुरू होगा। आयोग में इंटरव्यू की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 21 अगस्त तक 15 विषयों का इंटरव्यू होगा।...

मुख्य संवाददाता प्रयागराजMon, 29 July 2019 09:34 AM
share Share
Follow Us on

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (uphesc) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंटरव्यू सोमवार से शुरू होगा। आयोग में इंटरव्यू की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 21 अगस्त तक 15 विषयों का इंटरव्यू होगा। शुरुआत वाणिज्य, गृह विज्ञान और कृषि सांख्यिकी से होगी। इन विषयों के 82 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।


इन तीन में से वाणिज्य असिस्टेंट प्रोफेसर की पिछली भर्ती यानी विज्ञापन संख्या 46 का शेष विषय है जबकि गृह विज्ञान और कृषि सांख्यिकी वर्तमान भर्ती यानी विज्ञापन संख्या 47 का है। विज्ञापन संख्या 47 में सूबे के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त 35 विषयों के 1150 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जून 2016 में शुरू हुई थी। वाणिज्य में 60, गृह विज्ञान में 5 तो कृषि सांख्यिकी में चार पद हैं। वाणिज्य का इंटरव्यू 17 अगस्त तक चलेगा जबकि गृह विज्ञान और कृषि सांख्यिकी का एक दिन में ही पूरा हो जाएगा। 


सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को बतौर इंटरव्यू शुल्क 800 तथा एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपये आयोग कार्यालय में जमा करना होगा। इन्हें दो तरह का चरित्र प्रमाण पत्र लाना होगा। पहला चरित्र प्रमाण पत्र वह होगा, जो अभ्यर्थी को उसके अंतिम शैक्षिक संस्थान की ओर से जारी किया गया होगा। इसके अलावा उन्हें दो संभ्रांत व्यक्तियों की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र और सभी शैक्षिक अभिलेख भी लाने होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें