69000 शिक्षक भर्ती: नए शिक्षकों की शहरों में नियुक्ति संभव
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शहरी क्षेत्र में खाली 6000 शिक्षकों के पद राज्य सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। इन्हें कैसे भरा जाए? इस पर एक राय नहीं बन पा रही है। राज्य सरकार इन्हें जनवरी में होने...
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शहरी क्षेत्र में खाली 6000 शिक्षकों के पद राज्य सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। इन्हें कैसे भरा जाए? इस पर एक राय नहीं बन पा रही है। राज्य सरकार इन्हें जनवरी में होने वाली 69 हजार शिक्षक भर्ती से भरना चाह रही है।
शासन में बीते दिनों हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इन्हें भरने पर विचार किया गया। दरअसल, सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होने वाली भर्ती में नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं होती। इन्हें तबादलों से ही भरने की परंपरा रही है। आखिरी बार 2011 में ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में तबादले किए गए थे। इसके बाद नगरीय क्षेत्र में शिक्षकों की नई तैनाती नहीं दी गई।
शिक्षा का कानून अधिकार के तहत हुई गणना में नगरीय क्षेत्र में 6 हजार पड़ खाली हैं। जिन्हें इसलिए भी भरना जरूरी है क्योंकि स्कूलों में शिक्षकों के न होने से बच्चों की संख्या भी कम हो जाएगी। लिहाजा राज्य सरकार चाह रही है कि 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में इस बार शहर के स्कूलों को भी शिक्षक मिलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।