Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttar Pradesh 68500 shikshak bharti: Controversy over many questions of UP teacher recruitment examination

उत्तर प्रदेश UP 68500 शिक्षक भर्ती: शिक्षक भर्ती परीक्षा के कई प्रश्नों को लेकर विवाद

27 मई को आयोजित 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के कई प्रश्नों को लेकर अभी से विवाद पैदा होने लगा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से पांच जून को वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी होगी और उसके बाद...

संजोग मिश्र इलाहाबादMon, 4 June 2018 08:19 AM
share Share
Follow Us on

27 मई को आयोजित 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के कई प्रश्नों को लेकर अभी से विवाद पैदा होने लगा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से पांच जून को वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी होगी और उसके बाद अभ्यर्थियों से उस पर आपत्तियां ली जाएंगी।

लेकिन इससे पहले ही अभ्यर्थियों ने सचिव डॉ. सुत्ता सिंह को एक दर्जन से अधिक ऐसे प्रश्नों की लिस्ट सौंप दी है जिनके उत्तर अलग-अलग तर्कों के आधार पर अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर प्रश्न है 'प्रधानमंत्री में कौन सा समास होगा? अभ्यर्थियों का दावा है कि इसका उत्तर कर्मधारय या तत्पुरुष या बहुब्रीहि तीनों है।

इसी प्रकार सुखार्त: में संधि कौन सी है? प्रश्न का उत्तर दीर्घ संधि व गुण संधि दोनों होगा। एक सवाल है-'मैंने कहा होगा' किस प्रकार का वाक्य है? इसका जवाब रचना के आधार पर सरल वाक्य एवं अर्थ के आधार पर संदेहबोधक वाक्य होगा। सूर्य मंदिर किस स्थान पर स्थित है? इसका जवाब कोणार्क व पुरी दोनों है।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आशुतोष चतुर्वेदी का कहना है कि कुछ ऐसे प्रश्न हैं जिनके एक से अधिक उत्तर हो सकते हैं। हालांकि पांच जून को उत्तरमाला जारी होने के बाद औपचारिक रूप से आपत्तियां दी जाएगी।

काटे गये प्रश्नों का मूल्यांकन न करने की मांग
शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों ने काटे गये उत्तर का मूल्यांकन नहीं करने की मांग की है। आशुतोष चतुर्वेदी, राजकुमार आदि अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज में एक जून को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रवेश पत्र और प्रश्नपत्र पर यह निर्देश दिया गया है कि-'उत्तर पत्रक में उत्तर देते समय किसी भी प्रकार की कटिंग, ओवरराइटिंग एवं व्हाइटनर का प्रयोग वर्जित है। ऐसा करने पर संबंधित प्रश्न के उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।' लिहाजा काटे गये प्रश्नों का मूल्यांकन नहीं किया जाए। 

खास-खास
27 मई को हुई परीक्षा के लिए 125745 अभ्यर्थी पंजीकृत थे
इनमें से 107908 (85.81 प्रतिशत) ने दी थी परीक्षा
सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की होगी भर्ती 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें