Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET: Uproar over many candidates not getting admission

UPTET: कई अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा

जिले में रविवार को यूपीटीईटी में कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने विभिन्न केंद्रों पर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अभ्यर्थियों...

Saumya Tiwari वरिष्ठ संवाददाता, नोएडाMon, 24 Jan 2022 06:12 AM
share Share
Follow Us on

जिले में रविवार को यूपीटीईटी में कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने विभिन्न केंद्रों पर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत किया। इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायत दी गई है।

गौतमबुद्धनगर सहित अन्य जिलों में रविवार को यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थी सुबह सेक्टर-25 स्थित एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि समय से पहले परीक्षा केंद्रों का गेट बंद कर दिया गया।

जिन अभ्यथियों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, उन्हें अधिकारियों ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी। कुछ अभ्यर्थी समय से नहीं पहुंचे, इसके कारण भी उन्हें रोका गया था।

-रणविजय सिंह, एडीसीपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें