Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET : students will get up tet free coaching like Abhyudaya upsc ias ips uppsc pcs ssc upsssc free coaching

UPTET : यूपी में IAS - IPS की तरह टीईटी के लिए भी फ्री कोचिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शुरू की गई अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग भी सभी डायट में टीईटी अभ्यर्थियों के लिए...

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 6 April 2021 01:17 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शुरू की गई अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग भी सभी डायट में टीईटी अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू करेगा। जहां पर विशेषज्ञ टीईटी की बेहतर तैयारी के गुर छात्रों को सिखाएंगे। 

विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से कोचिंग शुरू करने की तैयारी है। इससे 2000 से अधिक छात्रों को फायदा मिलेगा। सरकार प्रतियोगी छात्रों के सपने पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।  हाल में ही प्रदेश सरकार ने अभ्युदय कोचिंग शुरू की है। इसमें विषय विशेषज्ञों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी छात्रों को परीक्षा क्रेक करने के गुर सिखा रहे हैं। 

ऑफलाइन चलेगी कोचिंग 
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ, पवन सचान ने बताया कि टीईटी अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग ऑफलाइन चलाने की योजना है। कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आई तो फिर ऑनलाइन कोचिंग चलाई जाएगी। एक बैच में करीब 120 अभ्यर्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें